भक्ति रस में सराबोर हुआ दद्दा धाम: श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, धार्मिक चेतना और सामाजिक एकता का प्रतीक बना प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव

जनमत हिन्दी। कटनी के झिंझरी स्चथित दद्दा धाम कॉलोनी में दद्दा जी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत रविवार सुबह पूज्य बड़े भैया डॉ. अनिल शास्त्री जी ने पंडाल पहुंचकर कार्यक्रम स्थल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वयं भक्तों से संवाद किया और आयोजन समिति द्वारा की गई तैयारियों की सराहना की। डॉ शास्त्री जी ने श्रद्धालुओं द्वारा किए जा रहे शिवलिंग निर्माण की गतिविधियों को देखा और इस पवित्र कार्य में जुटे भक्तों को आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से समाज में धार्मिक चेतना और एकता का संदेश प्रसारित हो रहा है। उनके आगमन पर पंडाल में उपस्थित श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे। बड़ी संख्या में भक्तों ने डॉ. शास्त्री जी से आशीर्वाद लिया। पूरे परिसर में जय दद्दा जी और हर हर महादेव के जयघोष गूंज उठे। भक्ति और अनुशासन का संगम आयोजन समिति के अनुसार, जैसे-जैसे कार्यक्रम आगे बढ़ रहा है, श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। संपूर्ण वातावरण भक्ति, अनुशासन और श्रद्धा से ओतप्रोत दिखाई दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *