जनमत हिन्दी। नई कटनी जंक्शन क्षेत्र में बिलासपुर-कटनी रेलखंड में सी-केबिन के पास गुरूवार को मालगाड़ी की चपेट में आने से एक रेलवे कर्मचारी की मौत हो गई। रेलवे कर्मचारी ट्रेक मेंटेनर के पद पर पदस्थ था। हादसे के बाद रेलवे कर्मचारियों हड़कंप मच गया। जीआरपी ने बताया कि एनकेजे निवासी रविंद्र बहादुर दुबे पिता बिंदेश्वरी प्रसाद दुबे (४१ वर्ष) ट्रेक मेंटेनर के पद पर पदस्थ थे। गुरुवार सुबह रविंद्र बहादुर दुबे प्रतिदिन की तरह सी-केबिन के पास लाइन पर मेंटेनेंस कर रहे थे। परिजनों और पुलिस के अनुसार वे रेल लाइन पर नट-बोल्ट दुरुस्त करने के कार्य में लगे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार मालगाड़ी के आने पर जब वे लाइन क्रॉस कर रहे थे, तभी ट्रेन की चपेट में आ गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जीआरपी ने मामला दर्ज कर प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। जीआरपी थाने के एएसआई डीपी मिश्रा ने बताया कि कंट्रोल रूम से कर्मचारी के ट्रेन से टकराने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद तत्काल जीआरपी की टीम घटनास्थल पर रवाना हुई। मौके पर पंचनामा कार्रवाई करते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कर मर्ग प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया गया है। प्रारंभिक जांच में जानकारी मिली है कि हादसा ट्रैक क्रॉस करते समय हुआ है।
रेलव कर्मचारी की टे्रन से कटकर मौत: ट्रैक मरम्मत कार्य के दौरान हुआ हादसा, जीआरपी ने शुरू की जांच












Leave a Reply