जनमत हिन्दी। जबलपुर-कटनी मार्ग कैलवारा खुर्द के पास श्री नारायण आश्रम के निर्माण के लिए गुरूवार को पूरे विधि-विधान से भूमिपूजन किया गया। इस आयोजन के प्रेरणा स्रोत अनंत श्री विभूषित बैकुंठवासी राजगुरु स्वामी संकर्षण प्रपन्नाचार्य जी महाराज, चित्रकूट और मार्गदर्शक श्रीश्री 1008 राजगुरु स्वामी बदरी प्रपन्नाचार्य जी महाराज हैं। भूमिपूजन के अवसर पर भूमिपूजन के दौरान 1008 राजगुरु स्वामी बदरी प्रपन्नाचार्य जी महाराज मौजूद रहे। आचार्य मंदिर नयागांव चित्रकूट की एक शाखा के रूप में जबलपुर-कटनी कैलवारा खुर्द के पास नेशनल हाईवे पर श्री नारायण आश्रम का निर्माण कराया जाएगा। इस पावन अनुष्ठान के आयोजन श्रीश्री 1008 स्वामी बदरी प्रपन्नाचार्य जी महाराज के सानिध्य में किया गया इस अवसर पर विशेष रूप से भाजपा जिला अध्यक्षक दीपक सोनी टंडन, विजयराघवगढ़ विधानसभा संजय पाठक, विधायक मुड़वारा संदीप जायसवाल सहित क्षेत्र के संत-महात्मा, श्रद्धालुओं की काफी संख्या में उपस्थिति रही। इस धार्मिक आयोजन की व्यवस्थाएं श्री संकर्षण सेवा समिति और समस्त शिष्य मंडल द्वारा की जा रही है।
कटनी-जबलपुर हाइवे में बनेगा आश्रम: श्रीनारायण आश्रम के निर्माण लिए कराया गया भूमिपूजन, भक्तों और श्रद्धालुओं में उत्साह












Leave a Reply