जनमत हिन्दी। कटनी कोतवाली थाना अंतर्गत कटनी रेलवे स्टेशन के बाहर गुरुवार को दिनदहाड़े रेलवे के एक ठेका कर्मचारी युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया। चाकू के हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे गहन इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। शहर में दिनदहाड़े हुई चाकूबाजी से सनसनी फैल गई है, लगातार हो रही चाकूबाजी की वारदात से शहर में दहशत का महौल है। चाकूबाजी की वारदातों से पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं। जानकारी के अनुसार गायत्री नगर निवासी शशांक शुक्ला पिता इंद्र भूषण शुक्ला (19) रेलवे ठेकेदार के के यहां ठेका कर्मचारी है। गुरुवार दोपहर बाद काम खत्म होने के बाद वह चाय पीने स्टेशन के बाहर गए थे। चाय पीकर लौटते समय कटनी रेलवे स्टेशन के बाहर शशांक शुक्ला पर एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया। चाकू के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज किया गया। युवक की हालत गंभीर होने पर उसे गहन इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। चाकू के हमले में घायल हुए शशांक के बयान के अनुसार आरोपी ने उनसे उधार पैसे मांगे थे। पैसे देने से इनकार करने पर आरोपी ने गाली-गलौज की और पास रखे चाकू से उनके सीने पर वार कर दिया। चाकू लगने से शशांक वहीं गिर पड़ा और लहूलुहान हो गया। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायल शशांक को तत्काल उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक इलाज किया। युवक के सीने में गंभीर चोट आई है। पुलिस ने बताया कि ने बताया कि प्रारंभिक जांच में जानकारी मिली है कि युवक पर चाकू से हमला पुराने विवाद के कारण किया गया है। वहीं पुलिस को यह भी पता चला है कि जिस युवक ने चाकू से हमला किया है, वह नाबालिग है, जिसकी तलाश पुलिस टीम द्वारा की जा रही है, फिलहाल दिनदहाड़े चाकू से हिमला करने वाले के संबंध में ऐसा कोई सुराग नहीं है, जिसके आधार पर उसे गिरफ्तार किया जा सके। हालांकि पुलिस का कहना है कि जल्द ही हमलावर को पकड़ा जाएगा। वहीं शहर में हुई चाकू बाजी की घटना से एक बार फिर सनसनी फैल गई और लोगों में दहशत का महौल है।
स्टेशन के बाहर दिनदहाड़े हुई चाकूबाजी: रेलवे ठेकेदार के कर्मचारी पर हमला, हालत गंभीर












Leave a Reply