जनमत हिन्दी। कटनी कोतवाली थाना क्षेत्र से अपराध घटित करने के उद्देश्य से कट्टा लेकर घूम रहे एक युवक को पुलिस ने हिरासत में है। युवक के पास से पुलिस ने एक कट्टा और जिंदा कारतूस जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। कोतवाली थाना प्रभारी राखी पांडेय ने कि क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। इस दौरान दुबे कॉलोनी स्थित आदि शिवधाम के पास एक युवक संदिग्ध हालत में दिखा। युवक पुलिस वाहन को देखकर नदी की ओर भागने काप्रयास करने लगा। तभी उसे पुलिस बल ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। संदेह के आधार पर युवक की तलाशी लगी गई तो उसके पास एक देशी कट्टा और जिंदा कारतूस मिली। युवक से हथियार के लायसेंस के दस्तावेजों को दिखाने के लिए कहा गया। लेकिन उसने लायसेंस होने से इंकार कर दिया। पुलिस ने अवैध रूप से देशी कट्टा और कारतूस रखने पर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी बैलट घाट क्षेत्र निवासी अमित पिता गणेश दाहिया है। कोतवाली थाना प्रभारी राखी पांडेय ने बताया कि पुलिस की सक्रियता के कारण आरोपी कोई गंभीर वारदात को अंजाम देने से पहले ही पकड़ गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर लगातार नजर रखी जा रही है और अपराधिक तत्वों के खिलाफ लगातार प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है। कोतवाली पुलिस का मुख्य उद्देश्य आमजन को सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण उपलब्ध कराना है। पुलिस ने बताया कि पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन, अतिक्ति पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया और नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में की गई है। कार्रवाई में कोतवाली थाना प्रभारी कोतवाली राखी पांडेय, एसआई कुलदीप सिंह, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र तिवारी, आरक्षक अजय प्रताप सिंह, उपेन्द्र सिंह, मंसूर हुसैन, अजीत सिंह ओर दिनेश सेन की भूमिका रही।
कट्टा-कारतूस सहित युवक गिरफ्तार: भाग रहे युवक को घेरांबदी कर कोतवाली पुलिस ने पकड़ा, पेट्रोलिंग के दौरान की गई कार्रवाई












Leave a Reply