जनमत हिन्दी। कटनी के कोतवाली थाना अंतर्गत हनुमान गंज में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस का कहना है कि चोरी की वारदात घर में प्लंबिंग का कार्य करने आए मिस्त्री ने ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके निशानदेही पर चोरी किए गए रूपए और सोने के आभूषण बरामर कर लिए हैं।
पुलिस ने बताया कि तीन अक्टूबर 2025 को हनुमान गंज निवासी सुरेन्द्र गुप्ता ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 21 सितंबर से से 24 सितंबर के बीच उसने अपने घर में नल फीटिंग का कार्य कराया था, कार्य पूरा होने के बाद 26 सितंबर 2025 को अपने मकान में गया। इसी दौरान मकान के ऊपरी हिस्से बने कमरे में गया, जिसमें एक लकड़ी की अलमारी को खोलकर देखा तो उसमें रखी दो तोला वजनी सोने की चैन नहीं थी, साथ ही 20 हजार स्पए, आधारकार्ड और फोटो नहीं थे। पुलिस ने चोरी की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। प्रकरण की विवेचना के दौरान पुलिस ने पूछताछ की। जिस पर घर में कार्य करने आने वाले कुठला थाना क्षेत्र के घिनौची निवासी प्लम्बर दिलीप कुमार तिवारी संदेह जताया गया।
जिसके आधार पर पुलिस ने संदेही की तलाश शुरू की। पुलिस ने संदेही को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की। शुरूआत में संदेही ने गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन बाद में उसने वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर सोने की चैन लॉकेट सहित और काले रंग का पर्स जिसमें सुरेन्द्र गुप्ता का आधारकार्ड, फोटो बरामद किए गए। आरोपी द्वारा पैसों को खर्च हो जाना बताया गया। आरोपी दिलीप कुमार तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी को पकड़ने में कोतवाली थाना प्रभारी राखी पांडेय, प्रधान आरक्षक अशोक सिंह, नीरज तिवारी, अनिल सेंगर, वीरेन्द्र सिंह, पुष्पराज सिंह, आरक्षक दीपक तिवारी, अमरजीत सिंह, मंसूर हुसैन, मोहन मडलोई की भूमिका रही। पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. संतोष डेहरिया और नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में की गई है।
नल फीटिंग करने आए युवक ने की चोरी: कोतवाली पुलिस ने किया चोरी का मामले का खुलासा, सोने के आभूषण बरामद












Leave a Reply