महापौर ने किया फॉरेस्टर वार्ड का निरीक्षण: नागरिकों से संवाद कर पूछा- वार्ड में कब-कब होती है सफाई

जनमत हिन्दी। नगर की सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने सोमवार को फारेस्टर वार्ड का औचक निरीक्षण किया। वार्ड की गलियों में पैदल भ्रमण करते हुए महापौर ने सफाई व्यवस्था अव्यवस्थित पाए जाने पर गहरी नाराज़गी व्यक्त की। उन्होंने क्षेत्रीय स्वच्छता निरीक्षक को वार्ड की प्रतिदिन सफाई कराने, नालियों की नियमित सफाई सुनिश्चित करने और कचरे को समय पर उठवाने के स्पष्ट निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान महापौर ने वार्ड के नागरिकों से संवाद कर यह जानकारी ली कि वार्ड में कब-कब सफाई होती है और किन समस्याओं का उन्हें सामना करना पड़ता है। उन्होंने लोगों से कहा कि कचरा सड़कों पर नहीं फेंकें, बल्कि स्वच्छता अभियान में सक्रिय सहयोग दें, ताकि वार्ड को स्वच्छ और स्वस्थ बनाया जा सके। वार्ड भ्रमण के दौरान महापौर ने खुले पड़े नाले को देखकर नाराजगी जताई और क्षेत्रीय उपयंत्री को नाले की कवरिंग कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खुले नाले न सिर्फ संक्रमण फैलाते हैं बल्कि दुर्घटना की आशंका भी रहती है। इसलिए इन्हें तत्काल कवर किया जाना आवश्यक है। निरीक्षण के दौरान महापौर ने वार्ड में बंद पड़े सुलभ कॉम्प्लेक्स का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पानी और प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त कराते हुए कॉम्प्लेक्स को जल्द शुरू करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए, ताकि नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *