जनमत हिन्दी। रेलवे स्टेशन के बाहर चाकूबाजी के मामले में फरार चल रहे दूसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि 27 नवंबर 2025 को कटनी रेलवे स्टेशन के बाहर गायत्री नगर निवासी शशांक पिता इंद्रभूषण शुक्ला पर चाकू से हमला कर दिया गया था। चाकू के हमले में शशांक शुक्ला को गंभीर चोट आई थी। जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चाकू से हमला करने के बाद से आरोपी फरार हो गया था। जिसकी तलाश पुलिस टीम द्वारा लगातार की जा रही है। आरोपी की संभावित ठिकानों में पुलिस टीम दबिश दे रही थी। इस बीच पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिय है। पुलिस ने बताया कि शशांक शुक्ला लाईट मेंटेनेंस का कार्य करता है। 27 नवंबर की दोपहर जब वह स्टेशन में कार्य के लिए जा रहा था, तभी आरोपी अपने साथी नितिन करिया के साथ मोटरसाइकिल से वहां पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए शराब पार्टी के लिए दो हजार रुपए की मांग की। जिसे शशांक ने देने से मना कर दिया। जिस पर नितिन करिया ने अपने साथी के साथ मिलकर शशांक पर चाकू से हमला कर दिया था। जिसके कारण शशांक गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ एफआईआ दर्ज कर तलाश शुरू की थी। पुलिस टीम ने चाकू मारने वाले रबर फैक्ट्री रोड निवासी आरोपी नितिन उर्फ करिया निषाद को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच से पकड़ा है। कार्रवाई में कोतवाली थाना प्रभारी राखी पांडेय, एएसआई रामेश्वर प्रसाद पटेल, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र सिंह, अनिल सेंगर, वीरेन्द्र तिवारी, आरक्षक अजय प्रताप, उपेंद्र सिंह और दीपक तिवारी की विशेष भूमिका रही। पूरी कार्रवाई एसपी अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन, एएसपी डॉ संतोष डेहरिया और सीएसपी नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में की गई है।
चाकू से हमला करने वाला गिरफ्तार: रेलवे स्टेशन के बाहर मारी थी युवक को चाकू, पुलिस ने आरोपी को दबोचा












Leave a Reply