82 लाख की लागत से बनेगा नाला: महापौर की उपस्थिति में कराया गया गया भूमिपूजन, एमआईसी सदस्य और क्षेत्र के लोगों की रही मौजूदगी

जनमत हिन्दी। शहर के विकास को गति देने और वार्ड स्तर पर आधारभूत सुविधाओं को मजबूत करने के उद्देश्य से अंबेडकर वार्ड में 82 लाख 70 हजार की लागत से आरसीसी नाला निर्माण कार्य और 8 लाख 57 हजार की लागत से विभिन्न स्थानों पर नाली निर्माण सहित कवरिंग कार्य का भूमिपूजन महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, क्षेत्रीय पार्षद संतोष शुक्ला, एमआईसी सदस्यों की मौजूदगी में कराया गया। महापौर ने कहा कि नगर निगम द्वारा प्रत्येक वार्ड में अधोसंरचना को सुदृढ़ करने के लिए तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। इन निर्माण कार्यों के पूरा हो जाने से क्षेत्र में जल निकासी की पुरानी समस्या का स्थायी समाधान होगा। साथ ही नागरिकों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने की दिशा में यह कदम महत्वपूर्ण सिद्ध होगा। उन्होंने अधिकारियों को गुणवत्ता को ध्यान में रखकर निर्धारित समय में कार्य पूरा कराने के लिए कहा है। क्षेत्रीय पार्षद संतोष शुक्ला ने बताया कि यह कार्य वार्डवासियों की लंबे समय से लंबित मांग थी, जो अब पूरी हो रही है, जिससे वार्ड नागरिकों को जल निकासी की बेहतर सुविधा मिल सकेगी। भूमिपूजन कार्यक्रम में मेयर इन काउंसिल सदस्य सर्व डॉ रमेश सोनी, सुभाष साहू, पार्षद शशिकांत तिवारी, शकुंतला सोनी सहित नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारियों की उपस्थिति रही। विकास कार्य होने से क्षेत्र के लोगों को सुविधाएं मिलेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *