जनमत हिन्दी। कटनी नगर निगम सीमा क्षेत्र के संतनगर वार्ड में पिछले चार दिनों से स्ट्रीट लाइट बंद है, जिसके कारण शाम होते ही पूरे क्षेत्र की सड़कें अंधेरे में डूब जाती है। जिसके कारण राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
क्षेत्र में कई स्थानों में खाली प्लॉट हैं, जिसके कारण सड़कों में जहरीले जीव-जंतू से भी खतरा रहता है, बाजवूद इसके नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी इस गंभीर समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। क्षेत्र में रात के अंधेरे में अपराधिक गतिविधियां भी होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है, क्षेत्र में ही शराब का अवैध व्यवसाय किया जाता है, ऐसे में अंधेरे का फायदा उठाकर असामाजिक तत्व किसी भी अपराधिक गतिविधि को अंजाम दे सकते हैं।
जिसके कारण क्षेत्र के लोगों में सुरक्षा संबंधी खतरा भी बना हुआ है। पिछले चार दिनों से क्षेत्र की सभी स्ट्रीट लाइट बंद रहने से शाम होते ही अंधेरा हो जाता है। अंधेरा होने से राहगीरों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है।
नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी इस गंभीर समस्या के प्रति उदासीन रवैया अपनाए हुए हैं। अंधेरे की वजह से हादसा होने की भी आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है।
चार दिन से बंद है कटनी नगर निगम क्षेत्र की स्ट्रीट लाइट: शाम होते ही अंधेरे में डूब जाती है सड़कें, राहगीर परेशान












Leave a Reply