रिटायर्ड पुलिस अधिकारी से कटनी में धोखाधड़ी: जमीन सौदे का बयाना लिया, रजिस्ट्री कराने से किया इंकार

जनमत हिन्दी। पुलिस विभाग के  रिटायर्ट पुलिस अधिकारी के साथ कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधडी करने वाले दो लोगों के  खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि जबलपुर निवासी गोपाल प्रसाद खांडेल पुलिस विभाग के रिटायर्ड पुलिस अधिकारी है। उन्होंने शिकायत करते हुए बताया कि बहोरीबंद थाना क्षेत्र के भखरवारा गांव निवासी शीतल प्रसाद  दुबे   और रामशंकर  दुबे  व्दारा  जमीनो के  कूट रचित  दस्तावेज  दिखाकर  जमीन का सौदा  किया गया था  और  शीतल प्रसाद  दुबे  व्दारा  अपनी  जमीन  बताकर  28 लाख 70 हजार रुपए में सौदा तय करके  बतौर बयाना  दस लाख रूपए लिए गए। इसी तहर रामशंकर  दुबे   व्दारा  अपनी   जमीन का  सौदा 14 लाख 35 हजार रुपए में  कर बतौर बयाना पांच लाख रूपए लिए गए। बाद में  आरोपियो व्दारा  एक राय होकर  अवैध लाभ  अर्जित करने  की  नियत से  जमीन की  रजिस्ट्री  करने से  मना   कर दिया। पुलिस ने शिकायत की जांच कर दोनों आरोपियों के खिलाफ धाखोधड़ी करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मामले के आरोपी  शीतल प्रसाद  दुबे   और रामशंकर  दुबे  को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने धोखाधड़ी करना स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक  अभिनव  विश्वकर्मा के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाक्टर संतोष डेहरिया  और स्लीमनाबाद एसडीओपी आकांक्षा  चतुर्वेदी के मार्गदर्मेंशन में की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *