जनमत हिन्दी। छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर निवासी अमित बघेल द्वारा भगवान झूलेलाल और अग्रसेन भगवान पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद से सिंधी समाज और अग्रवाल समाज आक्रोशित है। अमित बघेल के खिलाफ कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार को दोनों ही समाज के लोगों ने अपने दुकान, प्रतिष्ठान बंद कर शहर की सड़कों में जुलूस निकाला और पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है। जुलूस और ज्ञापन सौपने के दौरान स्थानीय विधायक संदीप जायसवाल और नगर निगम महापौर प्रीति संजीव सूरी सहित भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। जुलूस के दौरान सड़कों में काफी संख्या में समाज के लोग एकत्रित थे। दिलबहार चौराहे से मिशन चौक तक विशाल मौन जुलूस निकाला गया। सुबह साढ़े 11 बजे प्रारंभ हुआ यह जुलूस पूरे शहर में धार्मिक और भावनात्मक माहौल के बीच निकला। जिसमें समाज के वरिष्ठजन, व्यापारी, युवा, महिलाएं और बच्चे काफी संख्या में शामिल हुए। जुलूस के दौरान पूरा समाज के लोग शांत तो थे लेकिन उनके अंदर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले अमित बघेल के खिलाफ आक्रोश था। समाज के लोगों जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर रायपुर निवासी अमित बघेल की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की गई। समाज के लोगों ने चेतावनी दी है कि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो विरोध प्रदेशव्यापी स्वरूप लेगा।
सभा में वक्ताओं ने कहा कि सवाल सिर्फ एक समाज या एक आराध्य का नहीं, बल्कि देश की उस मर्यादा का है जो हर धर्म, हर आस्था की गरिमा को सम्मान देती है। जुलूस और ज्ञापन सौपने के दौरान सिंधी समाज के गंगाराम कटारिया, झम्मटमल ठारवानी, प्रीतमदास मदनानी, मोहन बत्रा, पीतांबर टोपनानी, राजा जगवानी, चेतन हिंदुजा, राजकुमार नानकानी, खियल चावला, प्रकाश आहुजा, निरंजन पंजवानी, लखमीचंद डोडानी, श्याम पंजवानी, ठाकुरदास रंगलानी, सुरेश रोचलानी, करमचंद असरानी, इशवर बहरानी, राजू तनवानी, मनोहर लाल बजाज, दिलीप रोहरा, ज्योति दौलतानी, विक्की नावानी, मनोज सोनी, अमित नावानी, शंकर मुरजानी, मुकेश जसूजा सहित सिंधी सेंट्रल पंचायत, माधवनगर सिंधी सेंट्रल पंचायत, शांति नगर सिंधी सेंट्रल पंचायत, सिंधु नवयुवक मंडल, सिंधु सेवा समिति, सिंधु युवा संघर्ष समिति, वरुण संस्था कटनी टेंट लाइट एसोसिएशन अखिल भारतीय मारवाड़ी समाज जिला अग्रवाल समाज कटनी सहित सभी पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे। विरोध प्रदर्शन में नगर निगम महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने पार्षद साथियों के साथ इस मौन जुलूस में शामिल हुईं। उन्होंने कहा कि समाज के आराध्य देवता और आस्था के प्रतीक भगवान झूलेलाल के संबंध में की गई अमर्यादित टिप्पणी ने संपूर्ण समाज की भावनाओं को आहत किया है। महापौर ने रायपुर निवासी आरोपी अमित बघेल की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। विरोध प्रदर्शन के दौरान अग्रवाल समाज की सभी इकाइयों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें कहा गया है कि छत्तीसगढ़ क्रांति सेना प्रमुख अमित बघेल द्वारा आराध्य देव अग्रसेन जी महाराज और अग्रवाल समाज के प्रति अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी की गई है। अग्रवाल समाज ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान सरपंच पुरुषोत्तम अग्रवाल, अनंत राम अग्रवाल, अतुल सुरेश चंद्र, राजकुमार चूड़ी वाले, स्वप्निल कंछेदी लाल, नमक वाले श्याम बिहारी, अनूप, रोहित, वैभव, सागर, नीरज, कमल राज, नयन, नवनीत, श्रीकांत, राजेश, आनंद राज, रतन, रिंकू सहित काफी संख्या में अग्रवाल समाज के लोगों की उपस्थिति रही। आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद से समाज में काफी आक्रोश है।
सड़क पर दिखा जनाक्रोश: आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ निकाला गया जुलूस, गिरफ्तारी की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन












Leave a Reply