चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर: जबलपुर जोन के आईजी ने कंट्रोल रूम में ली पुलिस अधिकारियों की बैठक, शहर का भी किया भ्रमण

जनमत हिन्दी। कटनी जबलपुर जोने के पुलिस महानिरीक्षक प्रमोद वर्मा ने पुलिस कंट्रोल रूम में जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। आईजी ने बैठक में आगामी नवरात्रि, दुर्गा पूजा,  दशहरा पर्व के शांतिपूर्ण और सकुशल आयोजन के लिए निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने, धार्मिक आयोजनों और शोभायात्राओं में भीड़ प्रबंधन, संवेदनशील स्थलों पर विशेष निगरानी, यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए। बैठक के बाद आईजी ने  पुलिस कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने सीसीटीवी कैमरा मॉनिटरिंग सिस्टम, डायल 112 रिस्पॉन्स सिस्टम और वायरलेस संचार व्यवस्था को देखा और अधिकारियों-कर्मचारियों को आधुनिक तकनीकी संसाधनों का अधिकतम उपयोग करने और सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि त्यौहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह, अप्रिय घटना या कानून-व्यवस्था संबंधी चुनौती पर तत्काल संज्ञान लेकर प्रभावी और परिणामोन्मुख कार्रवाई की जाए। साथ ही पुलिस जन सहयोग को प्राथमिकता देते हुए विश्वास ओर सहभागिता का वातावरण निर्मित किया जाए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया सहित जिले के राजपत्रित अधिकारी मौैजूद रहे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *