जनमत हिन्दी। बिहार चुनाव ड्यूटी से वापस लौट रही एक महिला सीआरपीएफ जवान की इंसास राइफल की दो लोडेड मैगजीन चोरी के मामले में जीआरपी की टीम ने तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 40 मेें से 35 कारतूस बरामद कर लिए गए हैं। इस मामले में अभी तीन आरोपी फरार बताए जा रहे हैं, जिसकी तलाश में जीआरपी की टीम दबिश दे रही है। जीआरपी उपनिरीक्षक अनिल मरावी ने बताया कि घटना उस समय हुई जब ट्रेन कटनी लमतरा और अधारकाप के बीच आउटर पर खड़ी थी। इसी दौरान किसी ने मैगजीन चोरी कर ली है। चोरी की सूचना मिलते ही जीआरपी, आरपीएफ और सिटी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की गई। कुछ समय बाद दोनों मैगजीन झाड़ियों में मिलीं, लेकिन 40 कारतूस कोई लेकर चला गया था, जीआरपी ने महिला सीआरपीएफ जवान अस्वार प्रतिज्ञा सुधाकर की शिकायत पर मामला दर्ज करने के बाद कारतूस चोरी करने वाले आरोपियों की तलाश के दौरान तीन को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से 35 कारतूस बरामद कर लिए गए हैं। इस मामले में तीन आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। पकड़े गए आरोपी कोतवाली थाना अंतर्गत आधारकॉप क्षेत्र निवासी बताए जा रहे हैं।
चोरी की गई 40 कारतूस में से 35 मिली: तीन आरोपी गिरफ्तार, तीन अभी भी फरार












Leave a Reply