जनमत हिन्दी। बिना परमिट, फिटनेस और लाइसेंस के अवैध रूप से संचालित होने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश कलेक्टर आशीष तिवारी द्वारा समय-सीमा बैठक में दिए गए हैं। जिसके बाद से परिवहन विभाग द्वारा लगातार जांच अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को कटनी-उमरिया, कटनी-जबलपुर मार्ग पर वाहनों की जांच की गई। इस दौरान यात्री और स्कूल बसों की जांच की गई। जांच के दौरान नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर 2 यात्री बसें और 3 स्कूल बसों को जब्त किया गया है। जांच के दौरान यात्री बस बिना परमिट संचालित होती पाई गई। जिस पर बस को जब्त कर कुठला थाने में रखा गया। वहीं बिना परमिट और बिना बीमा के बस संचालन होना पाए जाने पर उसे भी जब्त कर स्लीमनाबाद थाने में रखा गया है। वहीं दो स्कूल बसों को जब्त किया गया है। वहीं जांच के दौरान एक स्कूल बस में पैनिक बटन और अग्निशमन यंत्र नहीं था। जिसके बाद परिवहन अधिकारी ने बस का फिटनेस निरस्त करते हुए स्लीमनाबाद थाने में रखा गया। है। इसके अलावा एक स्कूल बस को बिना बीमा और बिना पीयूसी प्रमाणपत्र के चलाने पर उसे भी जब्त कर लिया गया है। बस को स्लीमनाबाद थाने में रखा गया है। इसके अलावा एक अन्य स्कूल बस में पैनिक बटन और अग्निशमन यंत्र नहीं होने पर उसका फिटनेस निरस्त करने की कार्रवाई करते हुए उसे परिवहन कार्यालय परिसर में रखा गया है। अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि ऐसे बसों की जांच अभियान आगे भी जारी रहेगा। नियमों का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर के निर्देश पर परिवहन विभाग सख्त: सड़क पर उतरी जांच टीम, पांच बस जब्त, तीन का फिटनेस निरस्त












Leave a Reply