सांसद ने छात्रों से कहा: सपनों को साकार करने के लिए मिलेगी हर सुविधा, 1.05 करोड़ की लागत से तैयार शाला भवन का किया लोकार्पण

जनमत हिन्दी। कटनी में सांसद विष्णुदत्त शर्मा के मुख्य आतिथ्य और महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी की अध्यक्षता में बुधवार को नगर निगम द्वारा एक करोड़ पांच लाख रुपए की लागत से निषाद शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला की नव निर्मित बिल्डिंग का लोकार्पण फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि आज के शुभ अवसर पर हम सभी यहां शाला भवन का लोकार्पण करने एकत्रित हुए है। भवन सर्वसुविधायुक्त, गुणवत्तापूर्ण होने से छात्र- छात्राओं को सुविधा युक्त वातावरण में  अध्ययन करने का अवसर मिलेगा। इस दौरान सांसद परिसर में खेल मैदान विकसित करने के साथ ही छात्रों को एनएसएस और एनसीसी  में भी सम्मिलित कराने के लिए शासन स्तर से पत्राचार करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम दौरान सांसद ने छात्रा अंशिका पटेल को 12 कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर शासन द्वारा दी जाने वाली स्कूटी की चाबी छात्रा को सौपते हुए अंशिका के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टंडन, वार्ड पार्षद  मेयर इन काउंसिल सदस्य बीना बैनर्जी, डॉ रमेश सोनी, सुभाष साहू, जयनारायण निषाद,  सुरेंद्र गुप्ता, गोविंद चावला, सुमन राजू माखीजा, पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, रुक्मणी बर्मन, पार्षद संतोष शुक्ला, सीमा श्रीवास्तव, शकुंतला सोनी, वंदना राजकिशोर यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष रामरतन पायल, पीतांबर तोपनानी, पूर्व पार्षद पार्वती निषाद, राजू माखीजा, विजय डब्बू रजक, कमलेश चौधरी, सीमा जैन सोगानी, सुरेश सोनी सहित अन्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *