जनमत हिन्दी। कटनी प्रशासन 30 सितंबर से जिले की 49 रेत खदानों की नई नीलामी शुरू करने जा रहा है, जिसका अफसेट प्राइज 50 करोड़ रुपये तय किया गया है। वर्तमान ठेका कंपनी के सरेंडर के बाद शुरू हो रही इस प्रक्रिया में अधिकतम बोली लगाने वाली फर्म को तीन साल के लिए खदानों का संचालन मिलेगा।
विशेषज्ञों का कहना है कि नए ठेके में पुराने खिलाड़ी फिर से खदानों पर किसी न किसी माध्यम से कब्ज़ा करने की कोशिश करेंगे। वहीं स्थानीय रेत सिंडिकेट भी अपनी दावेदारी मे है। यानी ठेका कोई कंपनी ले, काम वही लोग करेंगे। वही 1 अक्टूबर से पुरानी कंपनी खदानों से पीछे हट जाएगी, लेकिन यह साफ है कि वास्तविक नियंत्रण ठेके की कंपनी के बजाय सिंडिकेट और पुराने खिलाड़ी के हाथों में रहेगा।अधिकारी दावा करते हैं कि प्रक्रिया पारदर्शी होगी, लेकिन कटनी में पिछले वर्षों की गड़बड़ियों और सिंडिकेट की पकड़ को देखते हुए विशेषज्ञ सवाल उठाते रहे हैं कि क्या वास्तविक नियंत्रण सरकार के पास होगा या फिर यह केवल फॉर्मेलिटी होगी।












Leave a Reply