जनमत हिन्दी। एक महिला ने दूसरी महिला पर अपने पति का अपहरण करने का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी है। इस संबंध में महिला ने अतिरिक्त पुलिस पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अधीक्षक ने भी मामले की जांच कराकर वैधानिक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उत्तरप्रदेश के कानपुर निवासी महिला ने कटनी की एक महिला पर अपने पति को हनीट्रैप में फंसाने और उसे छोड़ने के बदले करोड़ों रुपए मांगने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता पीड़ित महिला कल्पना पाठक ने कटनी पहुंचकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष कुमार डेहरिया से मुलाकात कर पूरे मामले की शिकायत की है और अपने पति आशुतोष कुमार मिश्रा को वापस दिलाने की मांग की है। शिकायत में कल्पना पाठक ने बताया कि कानपुर निवासी एक महिला, उसके, उसकी मां और भाई पर आरोप लगाया है कि इन सभी ने मिलकर उसके पति आशुतोष कुमार मिश्रा को हनीट्रैप में फंसा लिया है। तीन वर्ष से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी उनके पति वापस नहीं आए हैं। शिकायत के अनुसार महिला और उसके परिवार ने उनके पति को छोड़ने के लिए पहले 2 करोड़ रुपए और फिर 20 से 50 करोड़ रुपए तक की मांग की है। शिकायतकर्ता महिला कल्पना पाठक ने यह भी आरोप लगाया है कि फिरौती नहीं देने पर महिला और उसके परिवार ने उसके पति को तलाक देने का दबाव बनाया है। उन्होंने बताया कि 11 अगस्त 2021 और 8 सितंबर 2021 को महिला ने मोबाइल पर कॉल करके उन्हें अपने पति से तलाक देने के लिए कहा और ऐसा नहीं करने पर उन्हें और उनकी बेटी को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। शिकायत में कहा गया है कि महिला और उसके परिवार ने उसके पति आशुतोष कुमार मिश्रा को अपनी गिरफ्त में बना रखा है। उनके पति इन लोगों के इतने दबाव में हैं कि वह न तो कल्पना से, न ही अपने माता-पिता से, न अपनी बेटी से और न ही अपने किसी रिश्तेदार से कोई संपर्क रख रहे हैं। पीड़ित और शिकायतकर्ता महिला कल्पना पाठक ने पुलिस से मांग की है कि उसके पति को बंधक बनाने वाली महिला और उसके परिवार के लोगों से उनके पति को जान से मारने के भय बना रखा है, जिससे उनका और उनकी मासूम बेटी का जीवन बर्बाद हो गया है।
पति को बंधक बनाने का आरोप: कानपुर की महिला ने कटनी आकर लगाए आरोप, कार्रवाई की मांग












Leave a Reply