प्रधानमंत्री रोजगार योजना के नाम पर ठगी: लोन दिलाने का प्रलोभन देकर हड़पे 50 हजार, युवक की शिकायत पर जांच शुरू

जनमत हिन्दी। कटनी कलेक्टर आशीष तिवारी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में 87 आवेदकों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को तत्काल निराकरण के निर्देश दिए।जनसुनवाई के दौरान गायत्री नगर निवासी राकेश श्रीवास ने आवेदन देते हुए बताया कि मानसरोवर कॉलोनी निवासी देवेन्द्र सोनी उर्फ कन्हैया द्वारा उसे शासन की प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अंतर्गत 5 लाख रूपए का लोन दिलाए जाने का प्रलोभन देकर उससे 50 हजार रूपए ले लिए हैं, लेकिन अब तक उसे किसी तरह का कोई ऋण स्वीकृत नहीं हुआ है। दिए गए 50 हजार रूपए मांगने पर देवेन्द्र सोनी टालमटोल कर रहा है, रूपए वापस नहीं दिए जा रहे हैं। शिकायत सुनने के बाद कलेक्टर ने माधवनगर थाना प्रभारी और महाप्रबंधक उद्योग को शिकायत का निराकरण करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। करने के निर्देश दिए। जनुसनवाई के दौरान विजयराघवगढ़ तहसील निवासी अभय दहायत ने बताया कि उसके पिता रामकृपाल दहायत शासकीय माध्यमिक शाला धनवारी में प्रधानाध्यापक के पद पर पदस्थ थे। वर्ष 2018 में उनकी आकस्मिक मृत्यु हो गई थी। लेकिन उसकी अनुकंपा नियुक्ति से संबंधित प्रकरण अभी भी लंबित है। आय का अन्य साधन नहीं होने से परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है। इसलिए उसे जल्द अनुकंपा नियुक्ति दिलाई जाए। इस पर कलेक्टर ने स्थापना शाखा को शिकायत का निराकरण करने के निर्देश दिए।ग्राम बड़गांव की आवेदिका मर्रीबाई ने आवेदन देते हुए बताया कि गांव में स्थित भूमि का बंटवारा आदेश हो गया है। जो कि अभी तक दुरूस्त नहीं किया गया है। इस पर कलेक्टर ने रीठी तहसीलदार को आवश्यक कार्रवाई कर शिकायत का निराकरण करने के निर्देश दिए।विजयराघवगढ़ तहसील निवासी कन्छेदी लाल चौधरी ने बताया कि उसे पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। इस पर कलेक्टर ने तहसीलदार विजयराघवगढ़ को इस शिकायत का निराकरण करने के निर्देश दिए।जनसुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर नीलांबर मिश्र, एसडीएम कटनी प्रमोद कुमार चतुर्वेदी, डिप्टी कलेक्टर विंकी सिंहमारे उइके, प्रदीप कुमार मिश्रा सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *