जनमत हिन्दी। माधवनगर थाने की झिंझरी पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत एक ढाबे में एक आर्मी जवान और एक अन्य युवक से मारपीट करने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों पैदल क्षेत्र में घूमाने के साथ ही उनसे उठक-बैठक भी लगवाई है। पुलिस ने बताया कि झिंझरी पुलिस चौकी अंतर्गत गनियारी गांव निवासी आर्मी जवान शरद तिवारी और वीरेन्द्र सराफ 21 सितंबर की रात करीब साढ़े 12 बजे को को झिंझरी क्षेत्र स्थित हीरा ढाबे गए थे। जहां पर आधा दर्जन अज्ञात युवकों ने आर्मी जवान शरद तिवारी और वीरेन्द्र सराफ के साथ विवाद करते हुए मारपीट की थी। मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। पुलिस ने इस ममाले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू की। विवेचना के दौरान पुलिस ने इसी मामले में आरोपियों की पहचान करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद न सिर्फ उन्हें पैदल क्षेत्र में घूमाया, बल्कि आरोपियों से उठक-बैठक भी लगवाई। मारपीट और तोड़फोड़ के जिन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उनमें कोतवाली थाना क्षेत्र के आधारकाप निवासी विवेक पिता ओमप्रकाश तिवारी (27), चांडक चौक निवासी प्रियाशु पिता राजेन्द्र रजक (25), आधारकॉप निवासी शुभम उर्फ सुम्मी पिता राकेश दुबे (22), आधारकॉप निवासी हर्ष पिता बालकृष्ण तोमर (24), राहुल पिता दीनदयाल रजक (28) और आधारकॉप निवासी नितीन पिता कन्हैयालाल निषाद (19) का नाम शामिल है। आरोपियों को पकड़ने में झिंझरी पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रियंका राजपूत, सहायक उपनिरीक्षक शशिभूषण सिंह, प्रधान आरक्षक पंकज त्रिपाठी, आरक्षक अजय सिंह, आरक्षक चंद्रकमल पांडेय की भूमिका रही। पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन और माधवनगर थाना प्रभारी संजय दुबे के नेतृत्व में की गई है।
कटनी में पुलिस का एक्शन: आर्मी जवान से मारपीट करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार, सड़क पर लगवाई उठक-बैठक












Leave a Reply