जनमत हिन्दी। सिवनी में हाल ही में पकड़ी गई 3 करोड़ की हवाला रकम और पुलिसिया लूट कांड ने मध्य प्रदेश के सबसे बड़े क्रिकेट सट्टा और हवाला नेटवर्क का चेहरा उजागर कर दिया है।
सूत्रों के मुताबिक, सिवनी पुलिस अंदरखाने यह मान रही है कि कटनी में सट्टा की रकम हवाला के माध्यम से नागपुर होते हुए जलाना जा रही थी और गुरुनानी इस नेटवर्क का हैंडलर है, लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं किया गया कि पकड़ी गई रकम आखिर किसकी थी।
कटनी में क्रिकेट सट्टा के खेल में पंजवानी, बिरवानी और रतनानी के नाम चर्चा में बने हुए। ये तीनों कथित तौर पर दुबई मे कंपनी के माध्यम से पूरा सट्टा कारोबार संचालित करते हैं। इनका दुबई आना-जाना आम बात है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि जांच एजेंसियां आज तक तस्दीक नहीं करना चाह रही कि इनके विदेश दौरे और आय के स्रोत क्या हैं। कटनी जैसे शहर में इनका आलीशान रहन-सहन, लग्ज़री गाड़ियां और लगातार विदेश यात्राएं खुद में कई सवाल खड़े करती हैं।
इधर कटनी में हवाला का खेल भी किसी से छिपा नहीं है। व्यापारिक सूत्रों की माने तो तीन बड़े खिलाड़ी हवाला मे लगातार सक्रिय हैं। गुजराती गैंग का कार्यालय, साईं मंदिर पन्ना मोड़ के आगे से संचालित होता है। वही झंडा बाजार में संजय सक्रिय है। जो पूरे भारत मे कही भी हवाला के माध्यम से रकम भेज सकता है। डन कॉलोनी मे जगदीश भी बड़े खिलाडी है।












Leave a Reply