जनमत हिन्दी। कटनी जिले की कैमोर नगर परिषद अध्यक्ष पलक नामित ग्रोवर द्वारा वार्ड नंबर 4 में नाले की सफाई कार्य कराया गया। यह नाला पिछले कई वर्षों से गंदगी थी। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। नाले की सफाई नहीं होने से गंदगी का अंबार लगा हुआ था और बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया था। जनहित को प्राथमिकता देते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा सफाई कार्य कराया गया और इस दौरान वे स्वयं मौके पर मौजूद रहीं। इस दौरान उन्होंने सफाई कार्य का निरीक्षण भी किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नालों की सफाई नियमित रूप से की जाए, ताकि बारिश के मौसम में जलभराव की स्थिति नहीं बने। स्थानीय नागरिकों ने पलक नामित ग्रोवर के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि वर्षों पुरानी समस्या से आखिरकार उन्हें राहत मिली है।
वार्ड में पहुंची परिषद अध्यक्ष: वर्षों पुराने नाले की साफ-सफाई के दिए निर्देश, किया निरीक्षण












Leave a Reply