सोनिया और राहुल गांधी पर विवादित बयान: कांग्रेस ने कहा- मंत्री विजयवर्गीय माफी मांगे, नहीं तो होगा उग्र आंदोलन

जनमत हिन्दी । प्रदेश सरकार में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर की गई अमर्यादित टिप्पणी को लेकर राजनीतिक विवाद बढ़ता जा रहा है।  कांग्रेस ने इस बयान पर कड़ा रुख अपनाते हुए विजयवर्गीय से माफी मांगने की मांग की है। कटनी जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रजनी वर्मा ने जिला कांग्रेस कमेटी शहर और ग्रामीण के तत्वावधान में शनिवार को आयोजित पत्रकार वार्ता कहा कि भाजपा का असली चेहरा सामने आ गया है। उन्होंने भाजपा को महिला विरोधी पार्टी बताते हुए आरोप लगाया कि उनके नेता हमेशा महिलाओं और बच्चियों को लेकर अभद्र टिप्पणियां करते रहे हैं। महिला कांगे्रस अध्यक्ष ने कहा कि मंत्री विजयवर्गीय ने भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को भी बदनाम किया हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उनके इस बयान की कड़ी निंदा करती है और मंत्री विजयवर्गीय माफी नहीं मांगते हैं, तो कांग्रेस उग्र आंदोलन किया जाएगा। शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित शुक्ला ने कहा भाजपा सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की टिप्पणी से उनकी ओछी मानसिकता का पता चलता है। इस अवसर पर कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष सौरभ सिंह,  पूर्व शहर अध्यक्ष प्रियदर्शन गौर, राजा जगवानी सहित अन्य मौजूद  रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *