15 हजार दीपों की रोशनी से जगमगाया कटाएघाट: महाआरती-दीप प्रज्जवलन कार्यक्रम में शामिल हुए कलेक्टर, कमिश्रर और महापौर

कटनी। देव प्रबोधिनी एकादशी की संध्या पर कटनी का कटायेघाट भक्ति और आस्था के आलोक से जगमगा उठा। दीपोत्सव पर्व-2025 के तहत 15 हजार दीपों से सजा घाट प्रभु श्रीराम की आराधना में राममय बन गया। जैसे ही भगवान सूर्य अस्तांचल गामी हुए पूरा कटायेघाट दीपों की स्वर्णिम आभा से चमक उठा। हजारों श्रद्धालुओं द्वारा अंधकार पर विश्वास, सत्य की विजय के प्रतीक 15 हजार से अधिक दीप प्रज्ज्वलित किए गए, महाआरती कर प्रभु श्रीराम के प्रति श्रद्धा भाव अर्पित किया गया।

कटायेघाट में आयोजित महाआरती, दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम में महापौर प्रीति सूरी, कलेक्टर, निगमायुक्त तपस्या परिहार साक्षी, सहभागी बने। जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक, एसडीएम प्रमोद कुमार चतुर्वेदी, डिप्टी कलेक्टर प्रदीप कुमार मिश्रा, नगर निगम के पार्षद गण, डॉ बीके प्रसाद, पर्यावरणविद् निर्भय सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी कटायेघाट पहुंचकर दीपदान, महाआरती किए।

जिला प्रशासन, रामचंद्र पथ गमन न्यास, संस्कृति विभाग के सहयोग से संयोजित दीपोत्सव-2025 के अविस्मरणीय आयोजन में श्रद्धालुओं ने दीपों से भगवान रामचंद्र, माता सीता की आराधना की।

झिलमिलाते दीपों की रोशनी से जगमगाए पूरे कटायेघाट के विहंगम, दिव्य, अलौकिक नज़ारे ने लोगों का हृदय मोह लिया। आसमान में आतिशबाजी की चमक, भक्ति गीतों की गूंजती धुनों से कटायेघाट राममय हो उठा। भजन संध्या, दीप प्रज्ज्वलन ने वातावरण को अत्यंत पावन बना दिया।

भक्ति संगीत संध्या में शनिवार की शाम कटायेघाट में ख्यातिलब्ध कलाकार, नर्मदापुरम के भक्ति गायक नमन तिवारी, साथियों की शानदार प्रस्तुतियों से पूरा माहौल धर्म, आध्यात्म, श्रद्धा, भक्ति के रंगों में रंगा दिखा। ‘गाइए गणपति जगवंदन’ भजन ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इसके बाद की प्रस्तुति ‘राम नाम अति मीठा है’, ‘राम आ जाते हैं’ भक्ति गीत ने परिसर को राममय बना दिया। अगली प्रस्तुति ‘तेरी चौखट में चलकर आज राम आए हैं’, ‘बजाओ ढोल स्वागत में कि मेरे राम आए हैं’ के गायन को सुन वातावरण आस्था, श्रद्धा, भक्ति से सराबोर हो गया।

कार्यक्रम के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य सुभाष साहू, डॉ रमेश सोनी, सुरेंद्र गुप्ता, बीना बैनर्जी, शकुंतला सोनी, रेखा संजय तिवारी, उमेन्द्र अहिरवार, रवि खरे, पार्षद शशिकांत तिवारी, अवकाश जायसवाल, रचना गुप्ता, समाजसेवी अज्जू सोनी, प्रभारी कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा, असित खरे, अंशुमान सिंह, राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक, सहायक यंत्री आदेश जैन, सुनील सिंह, अनिल जायसवाल, स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी, उपयंत्री संजय मिश्रा, जेपी सिंह बघेल, शैलेंद्र प्यासी, पवन श्रीवास्तव, मृदुल श्रीवास्तव, मोना करेरा सहित जिले के अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों की मौजूदगी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *