जनमत हिन्दी। कटनी नगर निगम द्वारा शहर में साफ-सफाई व्यवस्था को व्यवस्थित और प्रभावी बनाए रखने के लिए लगातया प्रयास किया जा रहा है। सफाई अभियान के तहत मुख्य मार्गों, बाजार क्षेत्रों, आवासीय गलियों, सार्वजनिक स्थलों पर सफाई कर्मियों द्वारा निर्धारित समय पर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी और नर निगम आयुक्त तपस्या परिहार के निर्देशन में निगम की स्वच्छता शाखा द्वारा प्रत्येक वार्ड में सफाई कार्य, कचरा संग्रहण, ट्रॉलियों और कचरा वाहनों द्वारा लिफ्टिंग, नालियों की चरणबद्ध सफाई और मार्गों की धुलाई का कार्य नियमित मॉनिटरिंग के साथ किया जा रहा है। नगर की सुचारू सफाई व्यवस्था के मद्देनजर तिलक कॉलेज पहुंच मार्ग, जिला अस्पताल परिसर, गड्ढा टोला बस्ती, कटाए घाट सुरम्य पार्क, बस स्टैंड परिसर, यात्री प्रतीक्षालय, रचना नगर बस्ती, महात्मा गांधी वार्ड के विभिन्न मार्गों, उपनगरीय क्षेत्र स्थित संत कंवरराम वार्ड पोस्ट ऑफिस चौराहा से देशी शराब दुकान तक मार्ग की सफाई के अलावा गोल बाजार, झंडा बाजार, सुभाष चौक, स्टेशन चौराहा सहित नगरीय, उपनगरीय क्षेत्र के विभिन्न वार्डों के सार्वजनिक स्थलों, मार्गों की सफाई कराई गई। नाले और नालियों की सफाई कराकर जलनिकासी व्यवस्था की गई।
अभियान चलाकर की जा रही साफ-सफाई: शहर और उपनगरीय क्षेत्रों की कराई गई सफाई, बेहतर स्वच्छता व्यवस्था के लिए प्रयास जारी












Leave a Reply