जनमत हिन्दी। जिले के बरही थाना क्षेत्र निवासी एक युवक को कुठला थाना अंतर्गत लमतरा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक ढाबे के कमरे में बुलाकर ब्लैकमेलिंग करते हुए उससे 90 हजार रूपए और मोबाइल छीनने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरोह में 6 युवकों के अलावा 4 महिलाएं और युवतियां शामिल है। पुलिस ने आरोपियों से 90 हजार रूपए और मोबाइल बरामद कर लिया है।पुलिस ने गुरूवार को बरही थाना क्षेत्र सेंट्रल बैंक के पास रहने वाले प्रियेश अग्रवाल ने शिकायत करते हुए बताया कि 29 अक्टूबर को शाम करीब 4 बजे उसने एक पूर्व परिचित महिला नेहा से किसी लड़की से मिलने के लिए फोन पर बात की थी। जिसके बाद परिचित महिला की सहयोगी का उसके पास फोन आया। उसने जिसने मिलने के लिए उसे लमतरा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित बर्मन ढाबा के सामने बुलाया। शाम करीब साढ़े बजे वह वहां पर पहुंच गया।जहां पर एक युवती सहित तीन महिलाएं मिली। इस दौरान एक महिला ने हारन नामक युवक से ढाबा में बने कमरे के दरवाजे के ताले की चाबी मंगवाकर कमरे को खुलावाया। जिसके बाद महिला ने उसे और एक युवती को उसी कमरे में भेज दिया। जिसके कुछ ही देर बाद हरान नामक युवक अपने साथियों मोनू उर्फ शाहिल, अनिकेत, शिवम, समीर मलिक और समीर खान के साथ कमरे के अंदर घुस आया। युवकों ने उसकी और युवती की फोटो खींच ली। फोटो को वायरल कर बदनाम करने की धमकियां देने लगे और रूपयों की की मांग।युवकों ने उसके मोबाइल का पासवर्ड पूछकर उसके खाते से एक युवती के खाते में 90 हजार रूपए ट्रांसफर कर लिए।इस दौरान युवकों ने द्वारा गला दबाकर मार डालने की धमकी दी गई। साथ ही उसके जेब में रखे तीन हजार रूपए भी छीनकर सभी वहां से फरार हो गए। शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने सभी युवक-युवतियों को हिरासत में लिया। पुलिस ने मोबाइल से खाते में ट्रांसफर कराए गए 90 हजार रूपए और छीने गए तीन हजार रूपए सहित मोबाइल बरामद कर लिया हैं।पकड़े गए आरोपियों में कुठला थाना क्षेत्र के पिलौंजी गांव निवासी साहिल सेन पिता जगदेव सेन, लमतरा निवासी हरान खान पिता गुलाब खान, कुठला थाना क्षेत्र के पुरैनी शिवम कुशवाहा पिता प्रकाश कुशवाहा, कुठला थाना क्षेत्र के लमतरा फाटक क्षेत्र निवासी छोटू उर्फ अनिकेत पिता सुदामा यादव, एनकेजे थाना क्षेत्र के प्रेमनगर निवासी समीर मलिक पिता अब्दुल सत्तार, कुठला थाना अंतर्गत लमतरा पावर हाउस निवासी समीर खान पिता मुश्ताक खान सहित तीन महिलाएं और एक युवती शामिल है।पुलिस ने बताया कि आरोपियों में शामिल एक आरोपी हरान खान के खिलाफ तीन अपराधिक मामले दर्ज है, जबकि आरोपी मोनू उर्फ साहिल सेन के खिलाफ एक और समीर खान के खिलाफ दो अपराधिक मामले दर्ज हैं। कार्रवाई में कुठला थना प्रभारी राजेन्द्र मिश्र, उप निरीक्षक प्रतीक्षा सिंह चंदेल, सौरभ सोनी, विनोद सिंह, सहायक उप निरीक्षक श्याम नारायण सिंह, तीरथ तेकाम, प्रधान आरक्षक रामेश्वर सिंह, अजय यादव, राहुल सिंह, नन्दकिशोर अहिरवार, राहुल मिश्रा, सुनील पांडेय, महिला प्रधान आरक्षक सविता तिवारी, आरक्षक मनोज सिंह, अजय पाठक, हर्षुल मिश्रा, शिशिर पांडेय, महिला आरक्षक दिव्या तिवारी और अन्य स्टॉफ की भूमिका रही है।पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया और नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में की गई है
कटनी में ब्लैकमेल गैंग का पर्दाफाश: 6 युवक, तीन महिलाओं सहित एक युवती गिरफ्तार, फोटो खींचकर कि गई थी ब्लैकमेलिंग












Leave a Reply