बीकॉम पास बाइक चोर गिरफ्तार: चोरी की 6 मोटर साइकिल बरामद, सीसीटीवी कैमरे की मदद से पकड़ा गया आरोपी

जनमत हिन्दी। कटनी के कोतवाली थाना क्षेत्र से बाइक चोरी करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई 6 मोटर साइकिलों को बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि एक युवक को 23 नंवबर को कोतवाली क्षेत्र के बस स्टैंड से एक युवक ने मोटर साइकिल चोरी कर भाग रहा था, चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रही थी, जिसके बाद तत्काल कोतवाली कीह पुलिस टीम को एक्टिव मोड पर आई और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखकर मोटर साइकिल चोरी कर ले जा रहे युवक को मुड़वारा स्टेशन के पास से पकड़ा गया है। युवक से मोटर साइकिल के दस्तावेज पूछे जाने पर उसने जानकारी नहीं दी। जिसके बाद उसे मोटर साइकिल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने पूछताछ के दौरान चोरी की गई अन्य पांच मोटर साइकिलों के संबंध में जानकारी दी। जिसके बाद आरोपी की निशानदेही पर बैलटघाट क्षेत्र से पुलिस ने चोरी की गई पांच मोटर साइकिलों को बरामद की गई है। आरोपी मोटर साइकिल चोरी की वारदात को शहर में ही अंजाम देता था, एक मोटर साइकिल उसने फॉरेस्टर प्लेग्राउंड के पास स्थित लायब्रेरी के सामने से चोरी की थी। आरोपी से पुलिस ने पुलिस ने आरोपी से 6 मोटर साइकिलों को बरामद किया है। बरामद की गई मोटर साइकिलों की कीमत लगभग चाल लाख रूपए आंकी गई है। पकड़ा गया आरोपी शहडोल जिले के अमलई थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर निवासी रजनीश पिता केशव प्रसाद पांडेय (42) है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने स्नातक तक की पढ़ाई भी की है। आरोपी ने बीकाम संकाय में स्नातक की डिग्री ली है। आरोपी को गिरफ्तार करने में कोतवाली थाना प्रभारी राखी पांडेय, बस स्टैंड पुलिस चौकी प्रभारी सिद्धार्थ राय, एएसआई विजय शंकर गिरी, प्रधान आरक्षक आशीष दुबे, रामपाल बागरी, पुष्पराज सिंह, वीरेन्द्र सिंह, अनिल सेंगर, आरक्षक मनु त्रिपाठी, दीपक तिवारी, मंसूर हुसैन की भूमिका रही। पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया और नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *