ठंड से बचाव के लिए अलाव व्यवस्था शुरू: नगर निगम द्वारा जलवाए जा रहे अलाव, ठंड से बचाव कर सकेेंगे जरूरतमंद

जनमत हिन्दी। शीत ऋतु की शुरुआत होते ही कटनी नगर निगम प्रशासन द्वारा नागरिकों की सुविधा को देखते हुए शहर के प्रमुख चौराहों और भीड़भाड़ वाले स्थलों पर अलाव के लिए लकड़ियों की व्यवस्था रविवार रात्रि से प्रारंभ की गई। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी और निगमायुक्त तपस्या परिहार के निर्देश के बाद संबंधित विभाग की टीमें फील्ड में सक्रिय होकर अलाव स्थलों की पहचान, लकड़ी की उपलब्धता, वितरण प्रबंध की व्यवस्था की गई है। रविवार शाम से शहर के विभिन्न स्थलों रैन बसेरा, बस स्टैंड परिसर, शासकीय जिला अस्पताल सहित नगर के विभिन्न रेलवे स्टेशन के बाहर शीत लहर से बचाव के लिए अलाव के लिए जलाऊ लकड़ियों उपलब्ध कराई गईं। नगर निगम आयुक्त तपस्या परिहार ने बताया कि शीतलहर से नगर  में   किसी भी तरह की जनहानि नहीं हो, इस बात को दृष्टिगत रखते हुए तत्काल ही अलाव व्यवस्था जारी कर विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें और नियमित रूप से अलाव के लिए लकड़ी की व्यवस्था कराएं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *