धर्म, अध्यात्म और भक्ति का अद्भुत संगम: शिव आराधना, कथा और भजन संध्या से गूंजा वातावरण, दद्दा धाम बनेगा अगला देवस्थल

जनमत हिन्दी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बुधवार को कटनी शहर में स्थित श्रीकृष्ण वृद्धाश्रम प्रांगण, दददा धाम झिंझरी में नवनिर्मित मंदिर में परम पूज्य गुरुदेव दददा जी के विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने गृहस्थ संत पूज्य पंडित देवप्रभाकर शास्त्री दददा जी के समाधि स्थल पहुंच कर पुष्पांजलि अर्पित की और माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया तथा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना कर कटनी जिला एवं प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और जन-कल्याण की कामना की। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि शिरडी सहित अन्य तीर्थ स्थलों की तरह ही कटनी के दददा धाम का भी भविष्य में देव स्थान की तरह ही नाम बनेगा। मुख्यमंत्री ने दददा जी के आध्यात्मिक विग्रह स्थापना के समारोह को ऋषि परंपरा का प्रतीक  बताते हुए कहा कि द्ददा जी पार्थिव शिवलिंगों के निर्माण के माध्यम से आमजन को सत्संग और संस्कार से जोड़कर लोगों का जीवन धन्य करते थे। उन्होने कहा कि दददा जी ने धरती में जितने मनुष्य है उतनें ही पार्थिव शिवलिंग बनवाए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान महाकाल और दददा जी के आर्शीवाद से हम उज्जैन में होनें वाला सिंहस्थ भी अच्छे से करवाएगें। मुख्यमंत्री नें कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में सनातन संस्कृति का पवित्र अनुष्ठान चल रहा है। राज्य सरकार इस दिशा मे अनेक कार्य कर रही है। मध्यप्रदेश की धरती पर जहां-जहां भगवान राम और भगवान कृष्ण के चरण पड़े है। वहां – वहां तीर्थ स्थल बनानें के लिए राज्य सरकार संकल्पित है। मुख्यमंत्री ने इस पवित्र कार्य के लिए संत समाज से मार्गदर्शन करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य शासन युवाओं को सनातन संस्कृति से अवगत कराने के लिए पवित्र गीता के श्लोक के आधार पर गीता जयंती के पूर्व प्रदेश के 11 लाख विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता करानें जा रही है। इससे युवा धर्म, अध्यात्म और संस्कृति से अवगत हो सकेगें। इसके पूर्व मुख्यमंत्री ने मंचासीन धर्माचार्यो और साधु-संतों पंडित मोहित मराल गोस्वामी, सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित इन्द्रेश उपाध्याय और पंडित अनिरूद्धाचार्य को माल्यार्पण और शाल पहनाकर आर्शीवाद प्राप्त किया। अपने संबोधन मे विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक नें मंच को संबोधित करते हुए दददा जी के व्यक्तिव, कृतित्व व जीवन वृतांत पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि यह महोत्सव धर्म, अध्यात्म और भक्ति का अद्भुत संगम है, जहां विश्वकल्याण के लिए असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण, महारुद्राभिषेक, अमृतमयी कथा का आयोजन हो रहा है। प्रात:काल शिव आराधना और संध्याकाल हरिकथा, भजन संध्या के माध्यम से दद्दा धाम में दिव्यता का आलोक व्याप्त है।इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का शाम 4 बजकर 23 मिनट पर हेलीकॉप्टर से कटनी जिले के झिंझरी स्थित हेलीपेड पर आगमन  हुआ। मुख्यमंत्री के हेलीपेड आगमन पर परिवहन, स्कूल शिक्षा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह, विधायक विजयराघवगढ़ संजय पाठक, विधायक बहोरीबंद प्रणय पांडेय, विधायक बड़वारा धीरेन्द्र बहादुर सिंह, महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता मेहरा, भाजपा जिलाअध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, शहडोल सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम ने मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका भव्य  और आत्मीय स्वागत किया। हेलीपैड पर कलेक्टर आशीष कुमार तिवारी और पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने गुलदस्ता भेंट कर अगवानी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *