जनमत हिन्दी। एनकेजे थाना क्षेत्र से मोटर साइकिल चोरी करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि 23 नवंबर 2025 को रोशन नगर निवासी महावीर शरण नायक ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके घर के बाहर से उसकी मोटर सायकल कोई कोई अज्ञात चोर चोरी कर लिया है। पुलिस ने चोरी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। चोर की तलाश के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा गया। सीसीटीवी फुटेज से चोर के संबंध में सुराग मिलने के बाद पुलिस टीम ने एक युवक को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि वह रोशननगर निवासी नाम नितेश व्दिवेदी है। युवक ने बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी युवक की निशानदेही पर चोरी की गई बाइक बरामद कर ली है।
चोरी का आरोपी गिरफ्तार: मोटर साइकिल चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था युवक, एनकेजे पुलिस ने की कार्रवाई












Leave a Reply