जनमत हिन्दी। कटनी शहर के एकमात्र खेल मैदान फॉरेस्टर प्लेग्राउंड में आए दिन मेडिकल वेस्टेज फेंके जाने से स्थानीय नागरिकों और खिलाड़ियों में आक्रोश व्याप्त है। खुले में पड़े इस्तेमाल किए गए इंजेक्शन, सिरिंज, दवाइयों के पैकेट और अन्य मेडिकल कचरा न सिर्फ मैदान की स्वच्छता को प्रभावित कर रहा है, बल्कि आसपास के लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा बन गया है।
यह मैदान शहर के खिलाड़ियों के अभ्यास और विभिन्न खेल गतिविधियों के लिए प्रमुख स्थल है, जहां प्रतिदिन सैकड़ों लोग आते हैं। लेकिन मैदान के किनारों पर फेंके जा रहे मेडिकल वेस्ट से संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ गई है। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि कई बार सफाई की मांग की गई, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ।
विशेषज्ञों का कहना है कि मेडिकल वेस्टेज का खुले में फेंका जाना बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट नियमों का उल्लंघन है और इससे गंभीर संक्रमण रोग फैल सकते हैं।
नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में तत्काल जांच कर जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाए और मैदान को नियमित रूप से स्वच्छ रखा जाए, ताकि खिलाड़ियों और आम नागरिकों के स्वास्थ्य की रक्षा हो सके।












Leave a Reply