जनमत हिन्दी। जबलपुर की आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने कटनी जिले के बसाड़ी गांव में दबिश देते हुए आय से अधिक संपत्ति के संदेह में सेल्समैन सुशील गुप्ता के तीन ठिकानों में दबिश दी। कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की गोपनीय शिकायत के आधार पर की गई है। जबलपुर की ईओडब्ल्यू डीएसपी मनजीत सिंह ने बताया कि सेल्समैन सुशील गुप्ता के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की गोपनीय शिकायत मिली थी। इसी आधार पर मंगलवार सुबह उनके निवास और फार्म हाउस पर छापेमार कार्रवाई की गई है। छापेमार कार्रवाई के दौरान शुरूवाती जांच में आय से 175 प्रतिशत अधिक संपत्ति होने की जानकारी मिली है। उन्होंने बताया कि वर्ष 1991 से 2019 के बीच सुशील गुप्ता की वैध आय लगभग 19 लाख रुपए बताई जा रही है, जबकि उनके नाम पर 56 लाख रुपए से अधिक की संपत्तियां और निवेश पाए गए हैं। इनमें वेयरहाउस, फार्महाउस, शहरी इलाके में जमीनें और आवासीय भवन शामिल हैं। उन्होने बताया कि ऐसी आशंका है कि जांच पूरी होने तक आय से अधिक संपत्ति का प्रतिशत बढ़ सकता है, उन्होने कहा प्रतिशत का यह आंकड़ा लगभग तीन प्रतिशत के आसपास हो सकता है। उन्होंने बताया कि जब्त की गई संपत्ति और दस्तावेजों की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार ईओडब्ल्यू की टीम मुख्य रूप से सेल्समैन सुशील गुप्ता की प्रॉपर्टी और आय से संबंधित दस्तावेजों को खंगाल रही है। ईओडब्ल्यू डीएसपी मनजीत सिंह ने बताया कि छापेमार कार्रवाई में 35 हजार रुपए नकद, कटनी के प्रेम नगर शहरी इलाके में एक प्लॉट से जुड़े दस्तावेज, बसाड़ी गांव में एक वेयरहाउस के दस्तावेज और एक धान मिल के दस्तावेज मिले हैं। उन्होंने बताया कि दस्तावेजों की जांच कर रही है ताकि उनकी कुल अवैध संपत्ति का सही आंकलन किया जा सके। डीएसपी ने बताया कि इस मामले में सेल्समैन सुशील गुप्ता के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। आपको बतादें कि जबलपुर ईओडब्ल्यू की करीब 20 सदस्यीय टीम ने मंगलवार सुबह लगभग 8 बजे बसाड़ी गांव पहुंची थी। जिसके बाद टीम ने सेल्समैन सुशील गुप्ता के घर, फार्म हाउस सहित धान मिल पर एक साथ छापेमार कार्रवाई की। टीम ने घर की घेराबंदी कर करते हुए जांच शुरू की। प्राथमिक जांच में आय से अधिक संपत्ति मिली है।
कटनी में ईओडब्ल्यू की टीम ने मारा छापा: आय से अधिक संपत्ति मिली, गोपनीय शिकायत पर की गई कार्रवाई












Leave a Reply