जनमत हिन्दी। कटनी जिले के स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र से पुलिस ने युवक को पुलिस ने गांजा सहित पकड़ा गया है। पुलिस ने युवक से से करीब 12 हजार रूपए का गांजा जब्त किया गया है। पुलिस ने बताया कि 22-23 नवंबर की दरम्यानी रात क्षेत्र भ्रमण के दौरान एक युवक को रजा मार्बल के पास लक्ष्मी गौड़ मार्बल रोड ग्राम छपरा के पास मिला। युवक के पास एक थैला था, जिसकी तलाशी के दौरान एक किलो 197 ग्राम गांजा मिला। पुुलिस ने आरापी से गांजा जब्त कर लिया है। गांजा सहित पकड़ा गया युवक जबलपुर जिले के सिहोरा निवासी मुकेश साहू है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पूरी कार्रवाई स्लीमनाबाद थाना प्रभारी सुदेश कुमार, एसआई अनिल यादव, एएसआई मथुरा प्रसाद, प्रधान आरक्षक अंकित दुबे, आरक्षक सोनेसिंह, आशीष पटेल, अभिषेक राजावत, रजनीश, रोहित पाटकर की भूमिका रही। पूरी कार्रवाई एसपी अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन, एएसपी संतोष डेहरिया और स्लीमनाबाद एसडीओपी आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में की गई है।
गांजा सहित युवक गिरफ्तार: कटनी-जबलपुर रोड में छपरा गांव के पास से पुलिस ने पकड़ा, स्लीमनाबाद पुलिस ने की कार्रवाई












Leave a Reply