शहरी क्षेत्रों में मतदाता पुनरीक्षण अभियान तेज: प्रपत्र वितरण और संग्रहण से लेकर रिपोर्टिंग तक सख्त मॉनिटरिंग, ऑपरेटरों को प्रतिदिन रिपोर्ट अनिवार्य

जनमत हिन्दी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देश के पालन में कलेक्टर आशीष तिवारी के मार्गदर्शन में  में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता गहन पुनरीक्षण सूची 2026 का कार्य प्रगति पर है। नगरीय क्षेत्र अंतर्गत नगर निगम सीमा के समस्त वार्डों में निवासरत नागरिकों की सुविधा और एसआईआर कार्य के दौरान गणना पत्रक वितरण, संग्रहण, डिजिटाइजेशन कार्य में सहयोग के मद्देनजर निगमायुक्त आईएएस तपस्या परिहार द्वारा निगम कर्मचारियों को संलग्न कर कार्य में गति लाने के निर्देश दिए है। निगमायुक्त ने शहरी क्षेत्र अंतर्गत नगर निगम कार्यालय, तीन जोन कार्यालय सहित नगर के विभिन्न वार्डों में   निगम कर्मचारियों द्वारा  मतदाता गहन पुनरीक्षण सूची 2026 के कार्यों गणना पत्रक के वितरण, संग्रहण,  एसआईआर फार्म डिजिटाइजेशन कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए संलग्न कर्मचारियों को डिजिटाइजेशन कार्य में गति लाने के निर्देश दिए है।
उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों और स्कूलों में जाकर और गणना पत्रक भरने से वंचित रहे शेष नागरिकों से संपर्क कर फार्म भरने,जमा करने और डिजिटाइजेशन की कार्रवाई जल्द से जल्द पूरा कराने के निर्देश  भी संलग्न कर्मचारियों को दिए है।  
इस महत्वपूर्ण कार्य में संलग्न ऑपरेटरों को प्रतिदिन के लक्ष्य अनुरूप फार्म का डिजिटाइजेशन कर प्रतिदिन  की रिपोर्ट से अवगत कराने की भी हिदायत दी गई है।  निगमायुक्त ने निर्देशित किया कि फार्म भरने से लेकर वापसी कराने और डिजिटाइजेशन कर रिपोर्ट भेजने तक पूरी प्रक्रिया को निर्धारित की गई समय-सीमा में करना  सभी की जिम्मेदारी है। निगमायुक्त ने अधीनस्थ कर्मचारियों को प्रतिदिन लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के लिए कहा है ताकि मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्य निर्धारित समय में पूरा किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *