कटनी में फिर हुई चोरी की वारदात: सराफा दुकान से डेढ़ किलो चांदी सहित सोने के आभूषण लेकर भागे बदमाश, पुलिस गश्त पर उठे सवाल

Janmat Hindi logo

जनमत हिन्दी। कटनी के सराफा बाजार में दीवाली से पहले बड़ी चोरी की वारदात से सनसनी फैल गई। अज्ञात चोरों ने राधे ज्वेलर्स की दुकान में सेंध लगाकर डेढ़ किलो चांदी समेत लाखों के जेवरात पार कर लिए। घटना से व्यापारियों में भारी रोष है, वहीं पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।

शहर और ग्रामीण इलाकों में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं। बरही में बीते दिनों 20 लाख रुपए की चोरी के बाद अब चोरों ने कटनी शहर के सराफा बाजार को निशाना बनाया है। शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने सराफा बाजार स्थित राधे ज्वेलर्स की दुकान में सेंध लगाकर करीब डेढ़ किलो चांदी सहित अन्य जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, दुकान संचालक राधेश्याम सोनी रोजाना की तरह शुक्रवार रात दुकान में ताला लगाकर घर चले गए थे। इसी बीच रात में अज्ञात चोरों ने घटना को अंजाम दिया। बताया जाता है कि वारदात को अंजाम देने से पहले चोरों ने आसपास की दुकानों के सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए, ताकि उनकी गतिविधियां रिकॉर्ड न हो सकें। इसके बाद बड़ी सावधानी से दुकान में घुसे और जेवरात चोरी कर ले गए।

शनिवार सुबह जब संचालक राधेश्याम सोनी दुकान पहुंचे तो टूटा ताला और बिखरा सामान देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और आसपास के इलाकों में लगे कैमरों की जांच की जा रही है। टीम को मौके पर भेजा गया है और संदिग्धों की तलाश की जा रही है।

दीवाली और धनतेरस से पहले सराफा बाजार में हुई इस चोरी की घटना से व्यापारियों में भारी रोष है। व्यापारी संगठनों का कहना है कि लगातार हो रही वारदातों से पुलिस गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।
कटनी पुलिस की लापरवाही अब भारी पड़ने लगी है। सिर्फ रात में गश्त और सड़कों पर मार्च कर देने से अपराध नहीं रुकते। पुलिस को बीट सिस्टम मजबूत करना होगा, अपराधियों पर लगातार नज़र रखनी होगी और हर वारदात के बाद अपनी कार्यप्रणाली का मूल्यांकन कर कमियों को दूर करना होगा। जब तक पुलिस सिर्फ दिखावे की बजाय जमीनी कार्रवाई नहीं करेगी, तब तक ऐसी घटनाएं रोकना मुश्किल रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *