जनमत हिन्दी। कटनी जिले के हाइवे में चाकू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देकर दहशत का पर्याय बने बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर दस हजार रूपए का इनाम घोषित था। आरोपी जबलपुर, मैहर और कटनी के हाइवे में राहगीरों से लूट करता था। काफी दिनों से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी, अब जाकर पुलिस को आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली है।
पुलिस ने बताया कि कुठला थाना क्षेत्र के हरदुआ गांव के मदार टेकरी निवासी कुख्यात लुटेरा करन उर्फ टीच पारधी पर दस हजार का इनाम घोषित था। आरोपी लगातार फरार चल रहा था, पूछताछ में पता चला है कि आरोपी ने कर्नाटक में फरारी काटी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी जिले के हाइवे में लूट करता था, राहगीरों को चाकू और अन्य हथियारों की नोक पर लूटता था। पुलिस ने बताया कि 15 सितंबर 2025 को माधवनगर थाना क्षेत्र के मानसरोवर निवासी अखिलेश श्रीवास्तव से चाकू अड़ाकर दो लाख 72 हजार की लूट की गई थी। जिसमें करन उर्फ टीच पारधी मुख्य आरोपी था। जिसकी तलाश पुलिस टीम लगातार कर रही थी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन, एएसपी संतोष डेहरिया और स्लीमनाबाद एसडीओपी आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में की गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कटनी के अलावा जबलपुर और मैहर में भी मामले दर्ज है।
हाइवे के लुटेरे को कटनी पुलिस ने दबोचा: कर्नाटक में काट रहा था फरारी, घोषित था दस हजार रुपए का इनाम












Leave a Reply