जनमत हिन्दी। शहर के एक युवा ऑटो चालक ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। उसने ऑटो रिक्शा में छूटे यात्री के बैग को पुलिस थाने में जमा कराया है। ऑटो चालक के इस कदम की सभी थाने में मौजूद सभी पुलिस कर्मियों ने सराहना की है। पुलिस ने बताया कि ऑटो चालक अंकित वासनिक (20) रीठी से सवारी छोड़कर कटनी के भट्टा मोहल्ला स्थित अपने घर लौटा थे। ऑटो पार्क करते समय उन्हें पीछे की सीट पर रखा एक काले रंग का बैग देखा। बैग देखते ही उसे याद आया कि यह रीठी जाने वाले युवक का है। बिना किसी लालच के अंकित वासनिक तत्काल रंगनाथ नगर थाना पहुंचा और बैग को थाना प्रभारी अरुण पाल सिंह के सुपुर्द कर दिया। थाना प्रभारी ने बैग मालिक से संपर्क कर उसे जानकारी दी। जिसके बाद रात करीब 11 बजे रीठी निवासी आकाश निगम थाने पहुंचा। बैग सुरक्षित देखकर उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
आकाश ने बताया कि वे मंगलवार शाम साउथ रेलवे स्टेशन पहुंचे थे और रीठी जाने के लिए ऑटो लिया था, लेकिन पहुंचने पर बैग वहीं छूट गया था। पुलिस की मौजूदगी में जब बैग खोला गया तो उसमें मौजूद लैपटॉप, मोबाइल, पर्स, नगदी और अन्य सामान बिल्कुल सुरक्षित मिला। बैग मिलने के बाद आकाश निगम ने पुलिस और ऑटो चालक अंकित वासनिक के प्रति आभार जताया। पुलिस विभाग ने भी अंकित की ईमानदारी की सराहना की है।












Leave a Reply