जनमत हिन्दी। जिले में धूमधाम से मनाए गए दशहरा उत्सव में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। गोलबाजार रामलीला मैदान से रावण दहन चल समारोह की शुरुआत हुई, जिसमें राम दरबार की झांकी, बजरंगबली का पुतला और तीन दर्जन से अधिक दुर्गा प्रतिमाएं शामिल रहीं। देर रात तक गाटरघाट स्थित कृत्रिम कुंड में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रतिमाओं का विसर्जन होता रहा। बारडोली में दशहरा उत्सव बुधवार को भव्य आयोजन के साथ संपन्न हुआ। गोलबाजार रामलीला मैदान से रावण पुतले की अगुवाई में शोभायात्रा निकाली गई। हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में जयकारों और नृत्य-गान के बीच चल समारोह रात तक चलता रहा।
इससे पहले शाम को दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में महाआरती के बाद निकली शोभायात्रा गाटरघाट पहुंची, जहां कृत्रिम कुंड में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच क्रेन की मदद से प्रतिमाओं का विसर्जन कराया गया। देर रात से सुबह तक लगातार प्रतिमाओं का विसर्जन होता रहा। कार्यक्रम में सांसद वीडी शर्मा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। सुरक्षा को देखते हुए शहरभर में पुलिस बल तैनात रहा। चल समारोह में शामिल दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन का क्रम रात 12 बजे के बाद शुरू हो पाया, जो सुबह तक चलता रहा। इसके अलावा देर शाम से ही कुछ समितियों ने प्रतिमाओं का विसर्जन चल समारोह से हटकर किया। पंडालों से शाम को पूजन के बाद प्रतिमाएं निकाली गईं और नाचते-गाते व जयकारे लगाते श्रद्धालु विसर्जन के लिए उनको लेकर कटनी नदी के गाटरघाट पहुंचे, जहां निगम के कर्मचारियों की मदद से कुंड में प्रतिमाओं का विधि विधान से विसर्जन किया गया। गाटरघाट में बनाए गए कृत्रिम कुंड में क्रेन की मदद से प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। सुरक्षा को लेकर कोतवाली, कुठला, माधवनगर, एनेकेजे, रंगनाथ नगर, महिला थाना प्रभारी सहित सहित अन्य थानों का बल, चौकियों के प्रभारी भी जुलूस मार्ग व विसर्जन स्थल पर तैनात रहे। चल समारोह के दौरान सुभाष चौक से सभी तरह के वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी जाती है। शाम को बेरीकेट लगाने का काम नहीं होने से समारोह के बीच से ही लोग दोपहिया, तीन पहिया वाहन लेकर गुजरते रहे। जिसको लेकर कई बार कमेटी के लोगों व वाहन चालकों के बीच विवाद की स्थिति बनी। चल समारोह के दौरान काफी संख्या में पुलिस तैनात किया गया था, सीसीटीवी कैमरों से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही थी, पुलिस अधिकारियोंकी पेट्रोलिंग टीम भी हर परिस्थति पर नजर रख रही थी
जिले में धूमधाम से मनाया गया दशहरा महोत्सव: पूरी रात चलता रहा विसर्जन, सुबह तक गूंजते रहे जयकारे












Leave a Reply