जनमत हिन्दी। सतगुरू बाबा ईश्वरशाह साहिब के प्राकट्य उत्सव के अवसर पर सोमवार शाम सुभाष चौक में केक काटकर जन्मोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में सतगुरु बाबा ईश्वरशाह साहिब ने कार्यक्रम में पहुंचकर आयोजन को दिव्यता प्रदान की। इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का आयोजन सुभाष चौक शिष्य मंडल द्वारा किया गया। सतगुरु बाबा ईश्वरशाह साहिब के प्राकट्य उत्सव के अवसर पर मंगलवार को सुभाष चौक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।
सुभाष चौक शिष्य मंडल सेवा समिति सदस्य सुनील हसीजा और वार्ड पार्षद अवकाश जायसवाल ने बताया कि सतगुरू बाबा ईश्वरशाह साहिब के जन्मोत्सव पर केक काटकर गुरू जी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया है। मंगलवार दोपहर बढ़वा सतगुरू बाबा ईश्वरशाह साहिब के प्राकट्य उत्सव पर सुभाष चौक में विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा। नगर के सभी धर्म प्रेमीजनों से भंडारे में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करने के लिए कहा गया है।
प्राकट्य उत्सव की खुशियों में डूबा शहर: सुभाष चौक शिष्य मंडल ने मनाया भव्य जन्मोत्सव, गुरुदेव के आगमन पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब












Leave a Reply