जनमत हिन्दी। कटनी नगर निगम की स्वच्छता टीमों द्वारा प्रतिदिन दो शिफ्ट में मुख्य मार्गो, बाजार क्षेत्र, आवासीय कॉलोनियों और सार्वजनिक स्थलों में नियमित सफाई कराकर कचरा संकलन करते हुए परिवहन का कार्य किया जा रहा है। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी और निगमायुक्त आईएएस तपस्या परिहार द्वारा नगर की सफाई व्यवस्था की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है और सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने के निर्देश दिए गए हैं। नगर नगम के प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी ने बताया कि बेहतर सफाई व्यवस्था के मददेनजर उपनगरीय क्षेत्र माधवनगर में उपकार्यालय के सामने मार्ग की धूल मिट्टी की सफाई के साथ ही पोस्ट आफिस के पीछे स्थित मेन रोड सहित अन्य स्थलों की सफाई का कार्य किया गया। इसके अलावा मुख्य मार्गो, बाजार क्षेत्रों के अंतर्गत, बरगवां से मिशन चौक, सुभाष चौक, गोल बाजार, झंडा बाजर मुख्य स्टेशन मार्ग, घंटाघर, नई बस्ती, आदर्श कालोनी, जगन्नाथ चौक से पन्ना मोड़, बस स्टेंड के पूरे परिसर, भीमराव चौक सहित नगरीय, उपनगरीय क्षेत्रों के विभिन्न मुख्य और अन्य मार्गो में सफाई कार्य कराकर कचरे को प्लांट भेजा गया।सफाई व्यवस्था के साथ ही मुख्य मार्गो की सुचारू सफाई व्यवस्था और सुंदरता के लिए बरगवां सुलभ शौचालय, माधवनगर गेट, दिव्यांचल मैरिज गार्डन, बजाज एजेंसी के सामनें द्वारका सिटी गेट सहित नदी पार के डिवाईडरों की सफाई कार्य कराया गया। वार्ड क्रमांक 5 में सड़क किनारे बिखरी पन्नियों की सफाई का कार्य कर मार्गो को साफ- स्वच्छ रखने की कार्रवाई की गई। सुचारू सफाई व्यवस्था के लिए कचरा वाहनों की समयबद्ध रूटिंग, डोर टू डोर कचरे का संग्रहण और नालियों की नियमित सफाई कर शहर में स्वच्छता व्यवस्था को और बेहतर बनाने के प्रभावी प्रयास किए जा रहे है।नगर निगम ने शहरवासियों से कहा है कि वे घरों और दुकानों से निकलने वाला कचरा निर्धारित स्थल, कचरा संग्रहण वाहन में देकर नगर की सफाई व्यवस्था में सहयोग करें।
दो शिफ्ट सफाई से शहर हो रहा साफ-सुथरा: महापौर और निगमायुक्त की सख़्त मॉनिटरिंग से सुधर रही स्वच्छता व्यवस्था












Leave a Reply