बच्चों की धमाकेदार प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक: परिषद अध्यक्ष ने कहा- कैमोर में नहीं है प्रतिभाओं की कमी

जनमत हिन्दी। कैमोर नगर में दशहरा उत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित लोकल सांस्कृतिक कार्यक्रम में नन्हे सितारों ने अपनी प्रतिभा से सभी का दिल जीत लिया। मंच पर बच्चों के आत्मविश्वास और जोश को देखकर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती पलक नामित ग्रोवर ने विशेष उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि कैमोर की धरती पर प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। उन्होंने बच्चों और उनके परिवारों के लिए स्नेह मिलन समारोह का आयोजन कर सबके साथ आत्मीय संवाद किया और उत्सव को आनंदमयी बना दिया। बच्चों के साथ उन्होंने खुलकर संवाद किया। इस मौके पर बच्चों की पसंद के व्यंजन चाउमीन, फुलकी, डोसा, छोले-भटूरे, कटलेट, आइसक्रीम परोसे गए। बच्चों ने अध्यक्ष के साथ मिलकर इन व्यंजनों का स्वाद लिया और पूरा कार्यक्रम आनंदमयी माहौल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों और नगरवासियों ने अध्यक्षा की इस सराहनीय पहल की प्रशंसा की। लोगों का कहना था कि ऐसे आयोजन न सिर्फ बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं, बल्कि समाज में एक सकारात्मक और प्रेरणादायक संदेश भी देते हैं। इस अवसर पर परिषद अध्यक्ष ने कहा कि हमारे नगर के बच्चे ही भविष्य के निर्माता हैं। उन्हें मंच, अवसर और सम्मान देना हमारा कर्तव्य है। कैमोर की हर प्रतिभा को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। यह कार्यक्रम कैमोर नगर के लिए यादगार बन गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *