जनमत हिन्दी। कटनी नगर निगम आयुक्त आईएएस तपस्या परिहार ने नगर निगम के राजस्व वसूली कार्य की समीक्षा की है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की प्राथमिक जिम्मेदारी है कि नगर निगम की आय बढ़ाने की दिशा में जमीनी स्तर पर काम करें। निगम के बकाया सम्पत्तिकर के साथ-साथ जलकर, दुकानों का किराया, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, संबंधी सुविधा शुल्क के जमा कराने के लिए अधिकारी आपसी समन्वय के साथ एक दूसरे को सहयोग करते हुए बकाया करों की वसूली की कार्रवाई मिशन मोड पर करें। ऐसे बकायादार जिनके द्वारा नोटिस मिलने के बाद भी बकाया करों की राशि जमा नहीं की जा रही है उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई भी की जाए। नगर निगम आयुक्त ने राजस्व वसूली कार्यों की बैठक में नवंबर माह तक की गई कुल वसूली की प्रगति की विभागवार समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप वसूली कार्य में और अधिक तेजी लाने के निर्देश दिए। निगमायुक्त ने लंबित बिलों और डिमांड की सूची अपडेट करने, बकायादारों को अंतिम नोटिस जारी करने, क्षेत्रवार टीमों को सक्रिय होकर फील्ड में उपस्थित रहकर करदाताओं से प्रतिदिन संपर्क करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि राजस्व वसूली में किसी भी प्रकार की लापरवाही पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक में निगमायुक्त ने 13 दिसंबर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत की तैयारियां करने के लिए भी निर्देशित किया है।
मिशन मोड पर करें टैक्स वसूली: बकायादारों को नोटिस जारी करने और टीमों को फील्ड में सक्रिय रहने का आदेश












Leave a Reply