जनमत हिन्दी। खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने मंगलवार को भाजपा जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में दो बड़े राष्ट्रव्यापी कार्यक्रमों सरदार वल्लभ भाई पटेल 150 यूनिटी मार्च और सांसद खेल महोत्सव की जानकारी दी। सांसद ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनभागीदारी से राष्ट्र निर्माण के विजन से प्रेरित यह दोनों आयोजन युवाओं में एकता, देशभक्ति और कर्तव्य भावना को जागृत करने के उद्देश्य से किए जा रहे हैं। सांसद ने बताया कि केंद्र सरकार और माय भारत के तत्वावधान में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर यूनिटी मार्च का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान का शुभारंभ 6 अक्टूबर 2025 को केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री डॉ मनसुख मांडविया द्वारा डिजिटल माध्यम से किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत देशभर में युवाओं, एनएसएस स्वयंसेवकों, एनसीसी कैडेट्स और सामाजिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी के साथ पदयात्राएं निकाली जा रही हैं। सांसद कहा कि सरदार पटेल ने जिस संकल्प से बिखरे भारत को एक सूत्र में पिरोया, उसी भावना को यह पदयात्रा आगे बढ़ाएगी। जिला स्तरीय पदयात्राए 31 अक्टूबर – 25 नवंबर 2025 प्रत्येक संसदीय क्षेत्र के जिलों में तीन दिवसीय 8 से 10 किमी लंबी पदयात्राएं निकाली जाएंगी। जिनकी शुरुआत हो हो गई है। इससे पहले स्कूल-कॉलेजों में निबंध, वाद-विवाद, नुक्कड़ नाटक, संगोष्ठी जैसे कार्यक्रम सहित स्वदेशी मेला, स्वच्छता अभियान और योग शिविरों का भी आयोजन किया जाएगा। दूसरा चरण में राष्ट्रीय पदयात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा के दौरान गांव-गांव में विकसित भारत प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम और हर शाम सरदार गाथा का आयोजन होगा। इस यात्रा के लिए पंजीकरण माय भारत पोर्टल पर जारी है। सांसद ने बताया कि सांसद खेल महोत्सव 25 नवम्बर से 25 दिसंबर 2025 तक खजुराहो लोकसभा के कटनी जिले में आयोजित किया जाएगा। आयोजन खजुराहो संसदीय क्षेत्र के चार जनपदों और एक जनपद के आंशिक हिस्से को सम्मिलित करेगा। 275 ग्राम पंचायतों में यह खेल महोत्सव आयोजित होगा। खेल महोत्सव का शुभारंभ 24 नवंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय खेल परिसर में होगा। सभी जनपदों और मंडलों के खिलाड़ी और कार्यकर्ता इसमें शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में खेल आयोजन हो, ताकि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को मंच मिल सके। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टंडन, बहोरीबंद विधायक प्रणय पांडे सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
युवाओं में जागेगी देशभक्ति की भावना: खेल महोत्सव से ग्रामीण प्रतिभाओं को मिलेगा मंच, एकता, संस्कार और खेल भावना से विकसित भारत की ओर बढ़ेंगे कदम












Leave a Reply