जनमत हिन्दी। जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष अमित शुक्ला के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सिंगरौली जिले में अडानी ग्रुप को आवंटित कोल ब्लॉक को तत्काल रद्द करने, वन कटाई पर रोक लगाने, स्थानीय आदिवासी समाज के संवैधानिक अधिकारों, पर्यावरण संरक्षण और आजीविका की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा कि लगभग 1400 हेक्टेयर वन क्षेत्र को प्रभावित करने वाला यह निर्णय न सिर्फ पर्यावरणीय संकट को जन्म देगा, बल्कि पीवीटीजी सहित मूल निवासी समुदायों की सांस्कृतिक, सामाजिक और जीवनगत सुरक्षा पर भी गंभीर खतरा उत्पन्न करेगा। कांग्रेस कमेटी ने सरकार से मांग की है कि आदिवासी क्षेत्रों को प्रभावित करने वाले ऐसे निर्णयों पर पुनर्विचार किया जाए और जनहित, जंगलों की रक्षा के लिए तत्काल उचित कार्रवाई की जाए। जिसमें मुख्य रूप से आदिवासी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय कोल रहे और अपना सरकार के प्रति अपना विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर आदिवासी प्रकोष्ठ ग्रामीण अध्यक्ष ओमकार सिंह तेकाम, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजा जगवानी, भूपेश जायसवाल, पूर्व पार्षद राजेश जाटव, तुलाराम गोटिया, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ अध्यक्ष नारायण निषाद, दुर्गावती, बड़वारा ब्लॉक अध्यक्ष विकास निगम, संजय गुप्ता, दिग्विजय सिंह, अहमद कुरैशी, अभय खरे, सलाहुद्दीन खान, रामकृपाल शर्मा, सहित काफी संख्या में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।
जंगल बचाओ–आदिवासी बचाओ: अडानी कोल ब्लॉक रद्द करने की मांग, कांग्रेस ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन












Leave a Reply