ऑनलाइन ठगी मामला: पुलिस की रडार में हवाला कारोबारी, जांच की जद में आएंगे कई खाताधारी

जनमत हिन्दी। कोतवाली थाना अंतर्गत क्षेत्र में हुई ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने एक सराफा कारोबारी और एक बैंक डिस्ट्रीब्यूटर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि एक सराफा कारोबारी और एक प्राइवेट बैंक के डिस्ट्रीब्यूटर ने मिलकर करीब आधा करोड़ रुपये की ठगी को अंजाम दिया। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद इस मामले में और खुलासे होंगे। पुलिस ने बताया कि सराफा बाजार निवासी अरुण कुमार गोयनका ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी थी कि उनके बैंक खाते में 4 लाख रुपए का होल्ड लग गया है, जिससे उनका कारोबार प्रभावित हो रहा है। सायबर सेल द्वारा जांच करने पर पता चला कि खाते पर होल्ड रितिक कुमार पटेल नामक व्यक्ति द्वारा लगाया गया है। जांच में सामने आया कि संगीता ज्वेलर्स के संचालक रवि पाहूजा ने रितिक पटेल को लगभग 51 लाख रूपए 457 ग्राम शुद्ध सोना दिया था। पूछताछ में रवि पाहूजा ने बताया कि उसने फिनो बैंक के डिस्ट्र्रीब्यूटर रवि रावलानी के कहने पर यह लेन-देन कार्य कर रहा था। रवि रावलानी को टेलीग्राम के माध्यम से एक अज्ञात व्यक्ति ने संपर्क किया और 6 प्रतिशत कमीशन के बदले ऑनलाइन आए पैसों को यूएसडीटी क्रिप्टोकरेंसी में कन्वर्ट कर वापस भेजने का ऑफर दिया। इसके बाद दोनों ने मिलकर सोने के माध्यम से पैसों को नकद में बदलने की योजना बनाई। 18 और 23 सितंबर 2025 को गोयनका ज्वेलर्स से सोना खरीदा गया और फिर विभिन्न दुकानों में बेचकर नकद प्राप्त किया गया। कमीशन काटकर शेष राशि को यूएसडीटी में बदलकर उसी खाते में भेजा गया, जिससे रकम आई थी। रवि पाहूजा और रवि रावलानी दोनों ने पुलिस को बताया कि उन्हें नहीं पता कि पैसा भेजने वाला व्यक्ति कौन था। फिलहाल सायबर सेल द्वारा तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई है। दोनों को आरोपी रवि पाहूजा और रवि रावलानी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस साइबर ठगी के पूरे नेटवर्क को उजागर करने का प्रयास कर रही है।
जल्द ही इस मामले में अन्य लोगों पर भी कार्रवाई की जा सकती है, जिसके लिए पुलिस टीम एक-एक बिंदू पर जांच कर रही है। बतादें कि जिले में ऑनलाइन ठगी के मामले में लगातार बढ़ रहे हैं।  जिले में हवाला का कार्य भी किया जा रहा है। जानकारी के आभाव में हवाला कारोबार पर कार्रवाई नहीं होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *