समय सीमा की बैठक में देरी से पहुंचे अधिकारी: कलेक्टर ने जताई नाराजगी, अवैध कॉलोनाइजर, नरवाई जलाने पर दर्ज होगी एफआईआर

जनमत हिन्दी। कटनी कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने अवैध कॉलोनाइजर्स के विरूद्ध कर एफआईआर भी दर्ज कराने, अवैध कॉलोनियों का निर्धारण करके नियमानुसार खसरे में दर्ज कराने और वैध कॉलोनियों को प्रमोट करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन, लंबित समय-सीमा पत्रों, लंबित पेंशन प्रकरणों, समग्र ई-केवाईसी, भू-अर्जन प्रकरणों की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सीएमएचओ डॉ राज सिंह ठाकुर को निर्देशित किया कि ढीमरखेड़ा और उमरियापान में नवपदस्थ डॉक्टरों की अटेंडेंस सार्थक ऐप से ही लगवाएं। साथ ही अनुपस्थित डॉक्टरों के खिलाफ संचालक चिकित्सा शिक्षा को पत्र भेंजे।           कलेक्टर ने जिला खनिज अधिकारी रत्नेश दीक्षित द्वारा बैठक में देरी से पहुंचने और लंबित सीएम हेल्पलाइन,  समय-सीमा पत्रों के प्रति गंभीरता नहीं प्रदर्शित करने पर नाराजगी व्यक्त की।  कलेक्टर ने कृषि विभाग को निर्देशित किया कि नरवाई जलाने वालों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराएं। साथ ही जुर्माना अधिरोपित करने की भी कार्रवाई करें। जिले में प्राकृतिक और जैविक खेती को बढ़ावा देने प्रभावी पहल करें।
शहद, अश्वगंधा, हल्दी, अदरक, चिया सीड्स की खेती के लिए किसानों को प्रेरित करें। इसी प्रकार उन्होंने उद्यानिकी विभाग को फ्लोरीकल्चर को बढ़ावा देने, मत्स्यपालन विभाग को केज कल्चर स्थापित करने,  पशुपालन विभाग को लक्ष्य अनुरूप कामधेनु योजना अंतर्गत ऋण वितरण कराने के निर्देश दिए। सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने कृषि, वन, जल संसाधन, जनजातीय कार्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व, साइंस एण्ड टेक, अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग, पीडब्ल्यूडी, श्रम विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, जेल, पंचायत और ग्रामीण विकास, खाद्य, महिला बाल विकास से संबंधित सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की समीक्षा की और प्रदेश स्तरीय जारी होने वाली रैंकिंग के मद्देनजर सभी विभागों को लंबित शिकायतों के जल्द निराकरण के निर्देश दिए।
 इसी प्रकार कलेक्टर ने 50 दिवस से लंबित सीएम हेल्पलाइन शिकायतों और समाधान ऑनलाईन शिकायतों की भी समीक्षा की। साथ ही शिकायतों को निराकृत कर बंद कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
बैठक में कलेक्टर ने खनिज, स्वास्थ्य, नगर निगम, जनपद पंचायतों, पशु चिकित्सा विभाग, महिला बाल विकास, भू-अभिलेख, एमपीईबी, पीएचई, आरटीओ, मार्कफेड विभाग के समय-सीमा पत्रों की समीक्षा करते हुए जल्द कार्रवाई करने के के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। समग्र ई-केवाईसी की साप्ताहिक प्रगति की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने नगर निगम को तेजी लाने के निर्देश दिए।  
उन्होंने खाद्यान्न ई-केवाईसी की भी समीक्षा की।  साथ ही विभागों से सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लंबित पेंशन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने जिला पेंशन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रस्तुत प्रकरणों में एक ही बार में सभी आपत्तियां लगाएं। बैठक के दौरान बैठक में जिला पंचायत सीईओ हरसिमरनप्रीत कौर, नगर निगम आयुक्त तपस्या परिहार और अपर कलेक्टर नीलांबर मिश्रा मौजूद रहे। उपसंचालक कृषि डॉ आरएन पटेल, जिला पंजीयक पंकज कोरी, जिला आबकारी अधिकारी विभा मरकाम, उपसंचालक कृषि डॉ आरएन पटेल, महाप्रबंधक उद्योग ज्योति सिंह,  जिला संयोजक आदिम जति कल्याण विमल चौरसिया, जिला रोजगार अधिकारी डीके पासी, जिला आपूर्ति अधिकारी सज्जन सिंह परिहार, जिला पेंशन अधिकारी नीतू गुप्ता, जिला कोषालय अधिकारी अरविंद सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *