जनमत हिन्दी। कटनी। कलेक्टर आशीष तिवारी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में रोजगार, औद्योगीकरण निवेश संवर्धन, कौशल विकास, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग की ऋण योजनाओं, एमएसएमई, सरलीकरण, उद्योगों, एमएसएमई को भूमि आवंटन, पीएम गतिशक्ति योजना, स्टार्टअप और एक जिला एक उत्पाद योजना के साथ स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा की।
कलेक्टर को कार्यकारी संचालक, एमपीआईडीसी अनिल राठौर द्वारा एमपीआईडीसी के अंतंर्गत आने वाले औद्योगिक क्षेत्रों की गतिविधियों और प्रस्तावित कार्यों के संबंध में जानकारी दी गई। जिस पर कलेक्टर ने जिले में औद्योगिक गतिविधियों के विकास और विस्तार के लिए डीपीआर तैयार करने सहित अधोसंरचनात्मक कार्यों की भी प्रगति की समीक्षा की और निर्देश दिए। कलेक्टर ने समीक्षा बैठक के दौरान महाप्रबंधक जिला व्यापार उद्योग केन्द्र द्वारा नवीन पॉलिसी 2025 जैसे एमएसएमई प्रोत्साहन योजना, भू-आवंटन संबंधी नियमों की समीक्षा की। साथ ही कलेक्टर ने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की प्रगति की जानकारी लेते हुए अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को योजना से लाभान्वित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने एलडीएम को निर्देशित किया की बैंकों से स्वरोजगार योजनाओं के ऋण वितरण कार्य में तेजी लाने सार्थक प्रयास किए जाए। कौशल विकास योजना के तहत् प्राचार्य आईटीआई द्वारा आईटीआई में प्रवेश और रोजगार की जानकारी दी गई। साथ ही मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना और प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की प्रगति की भी कलेक्टर ने समीक्षा की। इस मौके पर प्राचार्य, सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज ने बताया कि छात्रों का शत-प्रतिशत सभी ब्रांचों में प्रवेश दिलाया गया है। छात्रों की 75 से 80 प्रतिशत के बीच उपस्थिति भी रहती है।
बैठक में कार्यकारी संचालक, एमपीआईडीसी जबलपुर अनिल राठौर, मुख्य महाप्रबंधक एमपीआईडीसी आरपी चक्रवर्ती महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, ज्योति सिंह, जिला रोजगार अधिकारी डीके पासी, प्राचार्य, शासकीय पॉलिटेक्निक कालेज नरेन्द्र बरखेडकर, प्राचार्य आईटीआई, एलडीएम, उद्यानिकी विभाग, उपसंचालक पशुपालन डेयरी विकास डॉ आरके सोनी आदिम जाति कल्याण विभाग के विमल चौरसिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
एमएसएमई और स्टार्टअप को मिलेगी गति: कटनी कलेक्टर ने की औद्योगिक विकास और स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा, डीपीआर तैयार करने के निर्देश












Leave a Reply