कटनी शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल: डीईओ पद से हटाए गए श्याम सिंह मरावी, सहायक संचालक राजेश अग्रहरि को मिला प्रभार

जनमत हिन्दी। कटनी जिले के शिक्षा विभाग में 27 नवंबर को देर शाम एक बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया गया। लोक शिक्षण संचालनालय, भोपाल की आयुक्त शिल्पा गुप्ता द्वारा जारी आदेश में जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) श्याम सिंह मरावी को उनके पद से हटा दिया गया है।
उनकी जगह जिला कार्यालय में पदस्थ प्रभारी सहायक संचालक राजेश अग्रहरि को अगले आदेश तक कटनी का अस्थायी डीईओ बनाया गया है।
सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई एक प्रभावशाली कैबिनेट मंत्री की नाराजगी के बाद हुई। बताया जा रहा है कि मंत्री के पी.ए. ने एक शिक्षिका के तबादले संबंधी निर्देश श्याम सिंह मरावी को दिए थे, लेकिन कथित रूप से उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। सूत्रों का कहना है कि इस अनदेखी के बाद मंत्री ने असंतोष जताया, जिसके कुछ ही घंटों बाद डीपीआई ने मरावी को हटाने का आदेश जारी कर दिया।
इस निर्णय ने विभागीय गलियारों में नई चर्चा छेड़ दी है। राजेश अग्रहरि एक जूनियर अधिकारी माने जाते हैं, जबकि जिले में उनसे वरिष्ठ करीब आधा दर्जन से अधिक प्राचार्य मौजूद हैं। वरिष्ठ अधिकारियों को दरकिनार कर जूनियर अधिकारी को डीईओ जैसे महत्वपूर्ण पद का प्रभार दिए जाने पर कई स्तरों पर सवाल उठ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *