जनमत हिन्दी। कटनी शहर कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट अमित शुक्ला के नेतृत्व में कलेक्टर को तीन अलग-अलग पत्र सौंपकर जनहित से जुड़े गंभीर मुद्दों की ओर ध्यान आकर्षित कराया गया है। पत्र के माध्यम से बताया गया है कि ग्राम कन्हवारा सहित शहर में खुलेआम अवैध शराब बिक्री और पेकारी संचालित हो रही है। साथ ही पंजीकृत शराब दुकाने देर रात तक खुली रहती हैं, जिससे महिलाओं, बच्चों और आम नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, कानून व्यवस्था पर भी बुरा असर पड़ रहा है। कांग्रेस कमेटी ने मांग की है कि अवैध शराब बिक्री और पेकारी पर तत्काल रोक लगाई जाए। पंजीकृत दुकानों को समय सीमा के बाद खुला रखने पर प्रतिबंध लगे। दोषियों और जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि ठोस कार्रवाई नहीं होने पर कांग्रेस पार्टी द्वारा जनहित में आंदोलन किया जाएगा। वहीं दूसरे पत्र में जिला अस्पताल में में व्याप्त अव्यवस्था को सुधारने, लापरवाह डॉक्टरों और कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की मांग की गई है।
पत्र में बताया गया है कि जिला अस्पताल में प्रतिदिन काफी संख्या में मरीज इलाज और जांच के लिए आते हैं, लेकिन समय पर इलाज और जांच रिपोर्ट नहीं मिलने से उनकी हालत और गंभीर हो जाती है। कांग्रेस कमेटी की मांग है कि मरीजों को समय पर इलाज और जांच सुविधा उपलब्ध कराई जाए। जांच रिपोर्ट निर्धारित समय पर दी जाए। डॉक्टरों और स्टाफ की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।
लापरवाह कर्मचारियों और अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए। नवरात्रि पर्व को देखते हुए तीसरे पत्र में नगर की स्वच्छता और पेयजल व्यवस्था की ओर ध्यान आकर्षित किया गया। पत्र के माध्यम से मांग की गई है कि नगर निगम विशेष सफाई अभियान चलाए। धार्मिक स्थलों और पंडालों के आसपास सफाई की विशेष व्यवस्था की जाए। श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाए। अतिरिक्त टैंकर उपलब्ध कराए जाएं। तत्काल प्रभाव से विशेष सफाई दल तैनात किए जाएं।
शहर से लेकर गांव-गांव बिक रही अवैध शराब: शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने कलेक्टर को पत्र सौंपकर की कार्रवाई की मांग












Leave a Reply