जनमत हिन्दी। राज्यपाल के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को लेकर कटनी जिले में प्रशासन सतर्क मोड में आ गया है। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने हरदुआ और स्लीमनाबाद के संभावित कार्यक्रम स्थलों का संयुक्त निरीक्षण करते हुए सुरक्षा, यातायात और व्यवस्था से जुड़ी तैयारियों की गहन समीक्षा की।मध्यप्रदेश के राज्यपाल के प्रस्तावित जिले के भ्रमण को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ग्राम हरदुआ, स्लीमनाबाद स्थित संभावित कार्यक्रम स्थलों का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान मंच स्थल, आमजन के बैठने की व्यवस्था, पार्किंग स्थल, मार्ग व्यवस्था तथा सुरक्षा व्यवस्था के विभिन्न प्वाइंट्स का बारीकी से अवलोकन किया गया। अधिकारियों ने कार्यक्रम के सफल, सुरक्षित, सुव्यवस्थित आयोजन के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सहित पुलिस प्रशासनिक विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।












Leave a Reply